15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपिल शर्मा ने किया खुलासा- नशे की हालत में किया था गिन्नी चतरथ को प्रपोज! VIDEO

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने गिन्नी चतरथ के साथ अपने नेटफ्लिक्स के स्टैंड-अप स्पेशल, आई एम नॉट डन स्टिल पर अपनी लव स्टोरी पर खुल कर बात की है.

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने गिन्नी चतरथ के साथ अपने नेटफ्लिक्स के स्टैंड-अप स्पेशल, आई एम नॉट डन स्टिल पर अपनी लव स्टोरी पर खुल कर बात की है. सोमवार को शेयर किये गये एक नए प्रोमो में कपिल ने एक फोन कॉल पर गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) को प्रपोज करने की हिम्मत देने के लिए शराब के एक ब्रांड को धन्यवाद दिया. एक मिनट के लंबे वीडियो में, कपिल ने अपने स्टूडेंट लाइफ के बारे में बताया जब वो एक ही नाटक मंडली में थे.

गिन्नी को अपनी “सभी अभिनेत्रियों में पसंदीदा” बताते हुए, कॉमेडियन ने खुलासा किया कि वे एक साथ थिएटर करते थे. उन्होंने कहा, “मैं उसे बहुत काम सौंपता था. वह मुझे फोन करती थीं और रिपोर्ट करती थीं कि आज क्या हुआ और उन्होंने कितना रिहर्सल किया.”

बाद में उन्होंने आगे कहा कि, एक दिन उन्होंने गिन्नी को फोन किया जब वो नशे में थे. कॉमेडियन ने कहा, “मेरे पास अधिकारी की पसंद थी. मैंने फोन उठाया और उससे पूछा, ‘क्या तुम मुझसे प्यार करती हो?’. वह सोच रही थी कि मैंने हिम्मत कैसे जुटाई. मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरे पास ताड़ी नहीं होती नहीं तो सवाल कुछ और ही होते.” बाद में कपिल ने गिन्नी से पूछा जो दर्शकों में बैठी थी, पूछा कि उन्होंने उन्हें क्यों चुना.

कपिल ने गिन्नी से सवाल किया, ”आप एक अच्छे और पढ़े-लिखे परिवार से हैं. आपको स्कूटर मालिक से किस बात से प्यार हो गया?” जवाब में, उसने कहा, “मैंने सोचा पैसे वाले से तो सब प्यार करते हैं. इस गरीब का भला ही कर दूं.” उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यहां भारती सिंह भी शामिल थी, जो गिन्नी के बगल में बैठी थी. वो उनका रिएक्शन देखकर हैरान हो जाती हैं.

Also Read: कियारा आडवाणी को इस नाम से पुकारते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, एक्टर के इस पोस्ट में हुआ खुलासा

गौरतलब है कि, कपिल शर्मा ने साल 2018 में गिन्नी संग शादी की थी. दोनों की एक बेटी और एक बेटा है जिसका नाम अनायरा और त्रिशान है. बता दें कि, कपिल शर्मा ने हाल ही में नेटफ्लिक्स (Netflix) शो कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन स्टिल की अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने इससे जुड़ा एक छोटा सा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. शो से क्लिप साझा करते हुए कपिल ने लिखा, “नेटफ्लिक्स को मत बताना कि मैंने फुटेज लीक कर दिया है कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन स्टिल! @netflix_in.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें