10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कनाडा में अपने जबरा फैन से मिले कपिल शर्मा, फैंस ने ली चुटकी, बोले- आपने इंग्लिश में बात कर ली सर?

स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इनदिनों अपनी पूरी टीम के साथ कनाडा टूर पर निकले हैं और जमकर मस्ती कर रहे हैं.

स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इनदिनों अपनी पूरी टीम के साथ कनाडा टूर पर निकले हैं और जमकर मस्ती कर रहे हैं. वो लगातार सोशल मीडिया पर इसकी तसवीरें साझा कर रहे हैं. अब कपिल शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कनाडा में अपने एक जबरा फैन से मिलकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वो वीडियो में कहते दिख रहे हैं इस शख्स ने उनका दिन बना दिया है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कपिल शर्मा ने वैंकूवर एयरपोर्ट पर मिले जबरा फैन से

कपिल शर्मा ने वैंकूवर एयरपोर्ट पर अपने कनाडाई प्रशंसक से मुलाकात की. कपिल ने अपने आगामी शो कपिल शर्मा लाइव के लिए टीम के साथ मुंबई से उड़ान भरी. कपिल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह एयरपोर्ट के अंदर एक शख्स के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, बस एहसास हुआ ख़ुशी अपने आप में एक भाषा है.

मैं YouTube पर आपके शो देखता हूं

वीडियो की शुरूआत में कपिल उस शख्स से पूछते दिख रहे हैं, “आप मुझे और मेरे शो को कैसे जानते हैं?” उस व्यक्ति ने जवाब दिया, “मैं YouTube पर आपके शो देखता हूं” और कपिल ने जवाब दिया, “ओह, सच में?” यह पूछे जाने पर कि क्या वह हिंदी जानते हैं, उस व्यक्ति ने जवाब दिया कि कभी-कभी वह अनुवाद भी देखते हैं. उन्होंने यह भी कहा, “मैं अभी बाहर था. सुना है कपिल शर्मा आ रहे हैं. मैं आपको देखने के लिए दौड़ता हुआ अंदर आया.” बता दें कि वो शख्स एयरपोर्ट स्टाफ सदस्य था.

‘आपने मेरा दिन बना दिया’

कपिल ने मुस्कुराते हुए कहा, “धन्यवाद, मेरे दोस्त, आपने मेरा दिन बना दिया. ढेर सारा प्यार.” वीडियो खत्म होते ही कपिल मुस्कुराते हुए नजर आए. वीडियो में कपिल ब्लैक जैकेट, व्हाइट टी-शर्ट और मैचिंग पैंट में नजर आये. उन्होंने डार्क सनग्लासेज भी पहने थे. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए माही विज ने कहा, मैं ऐसे लोगों को जानता हूं जो जिंदगी में अकेले होते हैं, बच्चे विदेश में सेटल हो जाते हैं क्योंकि उन्हें खुशी मिलती है कपिल शर्मा का शो देखकर. वहीं एक यूजर ने मजाक में लिखा- आपने इनके साथ इंग्लिश में बात कर ली सर? दरअसल कपिल अक्सर शो में खुद की इंग्लिश का मजाक उड़ाते रहते हैं.

Also Read: रणबीर कपूर ने ‘हिंदी बनाम दक्षिण’ सिनेमा को लेकर दी प्रतिक्रिया, बोले- उम्दा कहानी फिल्म को सफल बनाती है
पहला लाइव शो 25 जून को वैंकूवर में होगा

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, कपिल शर्मा का पहला लाइव शो 25 जून को वैंकूवर में, दूसरा शो 3 जुलाई को टोरंटो में होने वाला है. कनाडा के बाद, क्रू मेंबर्स अपने आगामी लाइव कार्यक्रमों के लिए अमेरिका का दौरा करेगा. कॉमेडियन के चैट शो के तीसरे सीज़न के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने खुलासा किया कि वह यूएसए और कनाडा दौरे से वापस आने के तुरंत बाद शो के नए सीज़न के साथ वापस लौटेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel