ePaper

Kapil Sharma ने बेटे त्रिशान को गोद में उठाकर किया डांस, बेटी अनायरा भी म्यूजिक पर दिखी झूमती, VIDEO

15 Jan, 2022 7:22 am
विज्ञापन
Kapil Sharma ने बेटे त्रिशान को गोद में उठाकर किया डांस, बेटी अनायरा भी म्यूजिक पर दिखी झूमती, VIDEO

कपिल शर्मा लोहड़ी पर अपने बच्चों के साथ जमकर नाचे. मीका सिंह ने वीडियो शेयर किया है जिसमें कॉमेडी किंग अपने बच्चों के साथ दिख रहे है.

विज्ञापन

Kapil Sharma lohri celebration video: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो के अलावा इस समय अपने बायोपिक को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. इस फिल्म का नाम ‘फनकार’ होगा. इस बीच कॉमेडी किंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बेटे त्रिशान और बेटी अनायरा के साथ डांस करते दिख रहे है. उनके साथ सिंगर मीका सिंह भी है.

मीका सिंह ने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, यह कपिल शर्मा के बेटे त्रिशान की पहली लोहड़ी और उनकी मां का जन्मदिन भी है! पूरे पंजाबी अंदाज़ में संगीत और पार्टी की रात!” इसपर लोहड़ी सेलिब्रेशन लिखा हुआ है और ये वीडियो शायद कपिल के घर की है. इस पर अबतक हजारों लाइक्स आ गए है.

https://www.instagram.com/tv/CYtEkEZBZFj/

वीडियो में मीका सिंह ढोल बजाते दिख रहे है औऱ कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ उस पर अपने बेटे त्रिशान को डांस करवाते दिख रही है. त्रिशान का हाथ वो पकड़े हुई है और उसे नाचाने की कोशिश कर रही है. अनायरा उसके बगल में म्यूजिक पर थिरक रही है. कपिल फिर त्रिशान को अपने गोद में लेकर अनायरा के साथ डांस करते है. वो भांगड़ा करते दिख रहे है.

Also Read: कपिल शर्मा की बायोपिक का हुआ ऐलान, यूजर्स ने पूछा- सुनील ग्रोवर होंगे या नहीं?

वीडियो में दोनों भाई- बहन काफी प्यारे लग रहे है. मीका सिंह औऱ कपिल शर्मा के बीच म्यूजिक का जुगलबंदी भी देखने लायक है. वीडियो पर फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा, कपिल के बच्चे उनकी तरह क्यूट है. एक और यूजर ने लिखा, मीका भाई और कपिल पाजी आप दोनों साथ में शो क्यों नहीं करते. एक और यूजर ने लिखा, अनायरा को देखो.

वहीं, कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन स्टिल शो कर रहे है, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसके अलावा फैंस उनके बायोपिक की अनाउंसमेंट सुनकर काफी खुश है. इसका निर्देशन फुकरे के निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा करेंगे.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें