23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंगना रनौत के ‘Lock Upp’ के लिए इन दो कंटेस्टेंट के नाम फाइनल,एक शख्स का सुष्मिता सेन के साथ है कनेक्शन

एकता कपूर का आनेवाला रियलिटी शो लॉक अप शो गुरुवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया. इस शो में होस्ट के तौर पर कंगना रनौत डेब्यू करेंगी.

एकता कपूर का आनेवाला रियलिटी शो लॉक अप शो गुरुवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया. इस शो में होस्ट के तौर पर कंगना रनौत डेब्यू करेंगी. मेकर्स के अनुसार, 16 कंट्रोवर्शियल सेलेब्स को महीनों तक लॉक-अप में रखा जाएगा और उनकी सुविधाएं छीन ली जाएंगी. कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट अभी जारी नहीं की गई है. हालांकि दो नाम कंफर्म माने जा रहे हैं.

इन दो कंटेस्टेंट के नाम शामिल

पीपिंगमून की रिपोर्ट्स के अनुसार, पूनम पांडे और सुष्मिता सेन के पूर्व प्रेमी रोहमन शॉल लॉक अप में हिस्सा लेंगे. न्यूज पोर्टल को एक सूत्र ने बताया कि, रोहमन इस शो के लिए बेहद एक्साइटिड है. सूत्र ने पोर्टल को बताया, “सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड मॉडल रोहमन शॉल रियलिटी शो में भाग लेंगे. यह उनका पहला रियलिटी शो है और वह इसके लिए बहुत उत्साहित हैं.”

जानें कब और कहां देख पायेंगे शो

ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर इस शो लॉक अप को 24×7 अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम करेंगे. दर्शकों को कंटेस्टेंट के साथ सीधे बातचीत करने का मौका मिलेगा और उन्हें सजा देने या पुरस्कार देने की भी पॉवर होगी. एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा निर्मित, लॉक अप का प्रीमियर 27 फरवरी, 2022 को होगा.

16 कंटेस्टेंट होंगे घर में कैद

इसे एक सेलिब्रिटी बेस्ड रियलिटी शो कहा जा सकता है जिसमें 16 कंटेस्टेंट लगभग 72 दिनों तक दो जेल में बंद रहेंगे. शो में एक सेलिब्रिटी जेलर भी होगा. इसके बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा कि, शो में कंटेस्टेंट बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करेंगे और लगभग हर कदम पर एकदूसरे को टक्कर देते नजर आयेंगे. कंगना ने लॉन्च के मौके पर कहा, “ये आपके बड़े भाई का घर नहीं है, ये मेरी जेल है.”

Also Read: Rocket Boys Review: बहुत ऊंची उड़ान है इस रॉकेट बॉयज की, यहां पढ़ें रिव्यू
कंगना ने शो को लेकर किया ये खुलासा

कंगना ने इस बात पर भी जोर दिया कि लॉक अप ईमानदार लोगों को प्रोत्साहित करेगा. उन्होंने कहा, “यह शो ईमानदार लोगों, पारदर्शी लोगों को प्रोत्साहित करने वाला है. हमारा विनर कोई ऐसा शख्स नहीं होगा जो दोनों तरफ से अच्छा बनने की कोशिश करेगा, बल्कि वो होगा जो ईमानदार हो.” कंगना ने कहा कि शो में दर्शकों को उनके पसंदीदा प्रतियोगियों के लिए वोटिंग होगी, उनके पास लॉक अप पर 50% वोटिंग पावर होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें