Prashant Tamang Death: भारतीय संगीत जगत और दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले Indian Idol सीजन 3 के विजेता प्रशांत तमांग का आकस्मिक निधन रविवार, 11 जनवरी को हो गया. मात्र 42 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने के कारण प्रशांत तामांग को दिल्ली के ड्वारका से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
उनके मित्र और सिंगर प्रमोद खरेल ने सोशल मीडिया पर प्रशांत के निधन की पुष्टि की. खरेल ने फेसबुक पर लिखा कि जब उनके दार्जिलिंग में रहने वाले साथी संगीतकारों ने प्रशांत की मृत्यु की खबर दी, तभी उन्हें इसका पता चला. प्रशांत के अचानक चले जाने से पूरे मनोरंजन जगत में गहरा शोक व्याप्त है और उनके करीबी साथी इस अपूरणीय क्षति पर शोक मना रहे हैं.
प्रशांत तमांग का जीवन
प्रशांत तामांग का जन्म 4 जनवरी 1983 को दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल में हुआ था. संगीत और प्रतिभा के दम पर उन्होंने राष्ट्रीय पहचान हासिल की थी. अपने सरल स्वभाव और दमदार गायकी से वे दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बने. प्रशांत ने भारतीय टेलीविजन के सबसे प्रतिष्ठित गायन मंच, Indian Idol के तीसरे सीजन में जीत कर न केवल अपनी कला का लोहा मनवाया, बल्कि लाखों दिलों में अपनी एक अलग पहचान भी बनाई.
करियर और योगदान
प्रशांत तामांग ने अपनी कला और संघर्ष से लोगों के दिलों को जीत लिया था. भारतीय संगीत प्रेमियों ने उन्हें बहुत प्यार दिया और उनकी यात्रा ने कई युवाओं को प्रेरित किया. वे वर्तमान में सलमान खान के साथ आने वाली फिल्म Battle of Galwan पर भी काम कर रहे थे, जो उनकी सक्रिय पेशेवर यात्रा का हिस्सा था.
उनके अचानक चले जाने से संगीत और मनोरंजन जगत एक चमकता हुआ सितारा खो बैठा है. प्रशांत के चाहने वाले और सहयोगी इस अपूरणीय क्षति पर अत्यंत व्यथित हैं.

