लंदन : अभिनेत्री नताली एमानुएल ने कहा है कि ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के सातवें सीजन की पटकथा को गोपनीय रखने के लिए इसकी सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
फीमेलफर्स्ट के मुताबिक गेम ऑफ थ्रोन्स में मिसांडी का किरदार निभाने वाली नताली ने बताया कि यह शो जॉर्ज आरआर मार्टिन की किताब सीरिज पर आधारित है और इसके निर्माता-निर्देशक पटकथा को गोपनीय रखने के लिए सावधानी बरत रहे हैं.
बाहुबली 2: दुनियाभर में छाये बाहुबली और कटप्पा, 4 दिन में बनाये कमाई के नये रिकॉर्ड
उन्होंने कहा, किसके पास पटकथा है और हमें ये पटकथाएं कैसे भेजी जा रही हैं. इसके लिए निश्चित तौर पर सुरक्षा बढ़ायी गयी है. इसे डिजिटली देखना होगा. जब तक हमारे मेल का टू-स्टेप वेरिफिकेशन नहीं हो जाता है तब तक वह हमें भेजने में कामयाब नहीं होते हैं.
जब उनसे पूछा गया कि जॉन स्नो के जी उठने की कहानी को गुप्त रखना कितना कठिन था तो अभिनेत्री ने कहा, मैंने स्पष्ट रूप से गोपनीयता की शपथ ली थी. लोगों ने इस बारे में पूछ कर परेशान कर दिया था. हम लोग इस पर बात नहीं कर सकते थे लेकिन खुद मैं भी इसे बताना नहीं चाहती थी.