मुंबई: शबाना आजमी, करण जौहर और फराह खान सहित हिंदी फिल्म जगत की कई हस्तियों ने 89वें ऑस्कर समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार की घोषणा के दौरान हुई अजीब गडबडी पर हैरानी जतायी.
गौरतलब है कि नाटकीय घटनाक्रम में बैरी जेन्किंस की फिल्म ‘मूनलाइट’ को ऑस्कर समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया. पहले पुरस्कार के लिए भूलवश दूसरा लिफाफा मिलने के कारण मंच से ‘ला ला लैंड’ के नाम की घोषणा की गयी लेकिन गलती का एहसास होने के बाद आखिरकार पुरस्कार ‘मूनलाइट’ को दिया गया.
पुरस्कार देने के लिए वारेन बीटी और फे डनअवे को मंच पर बुलाया गया जिन्होंने गलती से ‘ला ला लैंड’ के नाम की घोषणा कर दी. बाद में पता चला कि उनके पास गलत लिफाफा था.
‘ला ला लैंड’ के निर्माता पुरस्कार जीतने के बाद धन्यवाद का संबोधन शुरु कर चुके थे जब गलती का पता चला और निर्माता जॉर्डन होरोवित्ज (‘ला ला लैंड’ के) ने पूरी शालीनता के साथ ‘मूनलाइट’ की टीम को ऑस्कर ट्रॉफी लेने के लिए बुलाया.
उन्होंने कहा, ‘गलती हुई है. ‘मूनलाइट’ आपको पुरस्कार मिला है. मैं मजाक नहीं कर रहा.’ शबाना ने ट्विटर पर लिखा, ‘क्या? ऑस्कर में जो हुआ उसपर मुझे विश्वास नहीं हो रहा.’
What?!! I just cant believe what happened at the Oscars !!!
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) February 27, 2017
जौहर ने लिखा, ‘यह एकेडमी अवार्ड्स के इतिहास में हुई सबसे हास्यास्पद एवं भयानक गडबडी है.’ नृत्यनिर्देशक-फिल्मकार फराह ने ट्वीट किया, ‘ऑस्कर में सबसे अच्छी चीज सबसे आखिर में हुई. आखिरकार ऐसा हमारे पुरस्कार समारोहों में नहीं होता… हम तो जो बैठा होता है, उसी को पुरस्कार दे देते हैं.’
https://twitter.com/karanjohar/status/836083960383950849
#Oscars saving the best moment for last!At least this doesn't happen in our award shows.. we just give to whoever is still there in audience
— TheFarahKhan (@TheFarahKhan) February 27, 2017
अभिनेता सोनू सूद ने लिखा, ‘हे भगवान, ऑस्कर में ऐसा हुआ? उन्होंने सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए गलत नाम की घोषणा कर दी.’ अभिनेत्री सैयामी खेर ने ट्विटर पर लिखा, ‘क्या सच में ऐसा हुआ?’