लंदन : जस्टिन बीबर के साथ प्रेम संबंधों के अंत से दुखी गायिका सेलेना गोमेज ने अपने स्टार्स डांस कंसर्ट टूर के तहत एशिया और ऑस्ट्रेलिया का अपना दौरा रद्द कर दिया है.गोमेज के एक करीबी सूत्र ने कहा कि गायिका इस समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ अधिकतर समय गुजार रही हैं.
शोबिजस्पाई की खबर के अनुसार एक अंदरुनी सूत्र ने कहा, ‘‘जस्टिन के साथ ब्रेकअप ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया है और वह हाल फिलहाल तक बहुत दुखी थीं.इसके बाद उनका परिवार आगे आया और उन्हें थैरेपी लेने या अपने साथ रहने की सलाह दी ताकि वह उनकी देखभाल कर सके.

