लंदन: गायिका से फैशन डिजाइनर बनीं विक्टोरिया बेकहम आगामी ब्रिटिश फैशन अवार्डस की दो श्रेणियों में नामांकित की गई हैं.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के मुताबिक, पिछले वर्ष फैशन उद्योग में अपने योगदान के लिए सुर्खियों में रहीं यह 39 वर्षीय डिजाइनर इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ ब्रांड और रेड कार्पेट डिजाइनर पुरस्कार की दौड़ में हैं.
इस बीच, महिला वस्त्रों की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ डिजाइनर श्रेणी में क्रिस्टोफर केन, सेलीन की फोबे फीलो और एलेक्जेंडर मेकक्वीन की सारह बर्टन के बीच टक्कर है. गौरतलब है कि इस वर्ष का ब्रिटिश फैशन अवार्डस आगामी दो दिसंबर को आयोजित किया जाएगा