हॉलीवुड अभिनेत्री नाओमी कैम्बेल केट मॉस और कैरा डेलेविंग्ने के बीच की जा रही तुलना से सहमत नहीं हैं और उनका मानना है कि उसकी सुपरमॉडल दोस्त का व्यक्तित्व बिल्कुल भिन्न है.
कांटैक्ट म्युजिक के अनुसार कैम्बेल का मानना है कि कैरा डेलेविंग्ने प्रतिभाशाली हो सकती है लेकिन उसकी पुरानी मित्र बिल्कुल अलग है.

