12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Golden Globes Award : ”ब्वायहुड” और ”बुडापेस्ट” ने झटक लिये कई शीर्ष पुरस्‍कार…

लॉस एंजिलिस : पूरी होने में 12 साल का समय लेने वाली रिचर्ड लिंकलेटर की फिल्म ‘ब्वायहुड’ ने 72वें गोल्डन ग्लोब्स में तीन बडी ट्रॉफियां झटक लीं. इन तीन पुरस्कारों में ब्वायहुड को बेस्ट मोशन पिक्चर-ड्रामा, डायरेक्टर और पैट्रिशिया आर्केट के लिए सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार शामिल है. ‘ब्वॉयहुड’ में लिंकलेटर ने एक लडके के […]

लॉस एंजिलिस : पूरी होने में 12 साल का समय लेने वाली रिचर्ड लिंकलेटर की फिल्म ‘ब्वायहुड’ ने 72वें गोल्डन ग्लोब्स में तीन बडी ट्रॉफियां झटक लीं. इन तीन पुरस्कारों में ब्वायहुड को बेस्ट मोशन पिक्चर-ड्रामा, डायरेक्टर और पैट्रिशिया आर्केट के लिए सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार शामिल है.

‘ब्वॉयहुड’ में लिंकलेटर ने एक लडके के सात साल की उम्र से 18 साल की उम्र तक का सफर दिखाया है. दरअसल निर्देशक चाहते थे कि यह फिल्म बचपन की एक पूरी झलक पेश करे.वर्षों तक इस फिल्म के साथ जुडे रहे 450 कलाकारों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा,’ यह मेरे लिए एक काफी निजी फिल्म है लेकिन यह हर उस व्यक्ति के लिए निजी हो गई, जिसने इसपर काम किया है.’

वेस एंडरसन की फिल्म ‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’ को बेस्ट फिल्म- म्यूजिकल और कॉमेडी ट्रॉफी मिली. इस फिल्म को हालिया फिल्मों ‘बर्डमैन’, ‘इनटू द वुड्स’, ‘प्राइड’ और ‘सेंट विंसेंट’ से कड़ी टक्कर मिली. गोल्डन ग्लोब के जरिए अक्सर यह संकेत मिल जाता है कि ऑस्कर विजेताओं की सूची किस तरह की होगी. हालांकि ग्लोब पुरस्कारों में बेस्ट पिक्चर और अभिनेताओं के नामितों को ऑस्कर में अलग श्रेणियों के तहत स्पर्धा करनी होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel