लॉस एंजिलिस : अमेरिका के जानेमाने अभिनेता और फिल्म ‘स्कैंडल’ के स्टार स्कॉट फोले का कहना है कि पिता बनना एक डरावना लेकिन अद्भुत अनुभव है. वह दोबारा पिता का फर्ज निभाने को लेकर बेहद खुश हैं.
फोले की पत्नी ने नवंबर में अपनी तीसरी संतान को जन्म दिया है. उनकीबड़ीबेटी मालिना पांच साल की और बेटा केलर दो साल का है.यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार, 42 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि हालांकि उन्होंने पिता के तौर पर दो बच्चों की परवरिश की है लेकिन बच्चों की देखभाल के बारे में वह अभी भी सीख ही रहे हैं.
फोले ने कहा कि,’ यह डरावना लेकिन अदभुत अनुभव है.’ उन्होंने आगे यह भी कहा कि,’ मुझे बच्चे की परवरिश का अभ्यास है लेकिन मुझे यकीन नहीं था… और मेहनत की जरूरतभी महसूस हुई. लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि मैं फिर से अभ्यास कर रहा हूं.’