लंदन : जानीमानी रियेलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां ने खुलासा किया है कि एक दूसरे के साथ डेटिंग शुरू करने के बाद उनके पति कान्ये वेस्ट ने कुछ सख्त नियम तय किए थे. डेली मिरर की खबर के अनुसार, जब अभिनेत्री ने वेस्ट के साथ डेटिंग शुरूकी तो तब डेटिंग के दौरान दोनों में से किसी के द्वारा भी अपना फोन लेकर आना ‘असभ्य’ माना जाता था.
34 वर्षीया करदाशियां ने कहा,’ जब हमने डेटिंग शुरूकी तो तब हम दोनों में से किसी के द्वारा भी अपना फोन लेकर आना असभ्य माना जाता. इसलिए डेटिंग के दौरान अपने साथ फोन नहीं लेकर आने की बात मैंने उनसे सीखी.’
वहीं इससे पहले एक वेबसाइट ‘मिरर डॉटयू के’ के मुताबिक एक पत्रिका को दिए गये इंटरव्यू में किम ने बताया कि ईश्वर उन्हें सेक्सी होने की सजा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘ईश्वर जानबूझ कर मेरे साथ ऐसा कर रहे हैं. ईश्वर मेरे को यह कहकर सजा दे रहे हैं कि किम तुम्हें क्या लगता तुम बहुत सेक्सी हो.. अब देखो मैं तुम्हारे साथ क्या करता हूं.’