22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्रग्‍स रखने के आरोप में जैकी चैन का बेटा गिरफ्तार

पेइचिंग: मसहूर चीनी अभिनेता जैकी चैन के बेटे जेसी चैन को चीनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को चीन के पेइचिंग में ड्रग्‍स रखने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक जैकी चैन के 31 वर्षीय बेटे जेसी के साथ 23 वर्षीय एक ताइवानी एक्‍टर काई को भी […]

पेइचिंग: मसहूर चीनी अभिनेता जैकी चैन के बेटे जेसी चैन को चीनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को चीन के पेइचिंग में ड्रग्‍स रखने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक जैकी चैन के 31 वर्षीय बेटे जेसी के साथ 23 वर्षीय एक ताइवानी एक्‍टर काई को भी गिरफ्तार किया गया है. इसकी सूचना पेइचिंग पुलिस ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर दी.

ज्ञात हो कि इस साल जून के महिने में चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने अवैध ड्रग्‍स के इस्‍तेमाल करने के विरोध में एक शसक्‍त अभियान चलाने पर बल दिया था. गौरतलब है कि जेसी के घर में 100 ग्राम से भी ज्‍यादा मसत्रा में अवैध ड्रग्‍स बरामद हुआ है.

इस मामले में चीन के बडी-बडी हस्तियों का भी नाम बताया जा रहा है. जेसी चैन टीवी सिरियल के भी होस्‍अ हैं उन्‍हें नशीली दवाएं लने वाले लोंगों को शरण देने के अरोप में भी गिरफ्तार कीया गया है. यदि उनपर लगा यह आरोप सिद्ध हो जाता है तो उन्‍हें तीन साल की कैद की सजा भी हो सकती है.

जेसी के साथ गिरफ्तार हुए काई को सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का अवार्ड भी मिल चुका है. अपनी गलत‍ी स्‍वीकार करते हुए उसने इसके लिए चीने की जनता से क्षमा भी मांगी है. आपको बता दें कि जैकि चैन को साल 2009 में चीनी सरकार ने नशीली पदार्थों के खिलाफ एंबेसडर बनाया था. उनके बेटे की गिरफ्तारी पर अभी तक उनकी ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है.

जैकी चैन अपने बेटे के व्‍यबहार से हमेशा दुखी रहते थे. 2011 में दिए गए एक बयान में जैकी ने अपनी पूरी संपत्ति दान करने की बात कही थी. उन्‍होंने कहा था कि अगर उन्‍का बेटा सक्षम हुआ तो वह खुद पैसे बना लेगा. हालांकि बेटे की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही वे पेइचिंग रवाना हो चुके हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel