सुपरस्टार जॉनी डेप ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपना टैटू खुद चाकू से गोदा है.
सन ऑनलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार 49 वर्षीय अभिनेता के शरीर पर कम से कम 15 टैटू बने हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी त्वचा एक पत्रिका है, जिस पर बने प्रत्येक टैटू का कुछ न कुछ अर्थ है. भले ही आप इसे चाकू से अपने आप बनाएं या किसी पेशेवर से इसे बनवाएं, इससे इनका मतलब नहीं बदलता.’’