अभिनेता लियाम हेम्सवर्थ का कहना है कि वे अभी भी शोहरत से तालमेल बैठाने में लगे हैं और वे किसी भी चीज को स्थायी मान कर नहीं चलते.
यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार, मिली साइरस के 23 वर्षीय मंगेतर लियाम खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उन्होंने अपने कॅरियर में वैश्विक सफलता अजिर्त की लेकिन वे इनमें से किसी भी चीज को स्थायी नहीं मानते.
उन्होंने कहा, ‘‘द हंगर गेम्स के बाद इस पूरी प्रक्रिया का हिस्सा बनकर मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं लेकिन मैं इसे एक-एक दिन करके जी रहा हूं.’’ अभिनेता का कहना है कि बेहद आकर्षक व्यक्ति होने का तमगा मिलने के बावजूद वे खुद को ऐसा नहीं मानते.