10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amitabh Bachchan Car Collection: रॉल्स रॉयस से रेंज रोवर तक, लग्जरी कारों के शौकीन हैं बिग बी, देखें PICS

#80saalbemisaalbachchan - आधी सदी से लंबे अपने फिल्मी करियर में कई ब्लाॅकबस्टर फिल्में दे चुके अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 80 साल के हो जाएंगे. बिगबी लग्जरी कारों के बड़े शौकीन हैं. लेक्सस से लेकर बेंटले और रेंज रोवर जैसी गाड़ियां उनके गैराज की शान हैं. आइए नजर डालें सीनियर बच्चन के कार कलेक्शन पर-

Undefined
Amitabh bachchan car collection: रॉल्स रॉयस से रेंज रोवर तक, लग्जरी कारों के शौकीन हैं बिग बी, देखें pics 9

Amitabh Bachchan Car Collection: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को बाॅलीवुड का शहंशाह माना जाता है. कविता लिखने और सिंगिंग के अलावा बिग बी को कारों का भी शौक है. सीनियर बच्चन के पास लग्जरी ब्रांड्स की 10 से ज्यादा कारें हैं, जिनमें रेंज रोवर, बेंटले, लेक्सस, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज शामिल हैं. बिग बी के जन्मदिन पर आइए उनके कार कलेक्शन पर डालें एक नजर-

Undefined
Amitabh bachchan car collection: रॉल्स रॉयस से रेंज रोवर तक, लग्जरी कारों के शौकीन हैं बिग बी, देखें pics 10

Amitabh Bachchan’s Mercedes Benz V Class MPV

मर्सिडीज-बेंज वी क्लास देश की सबसे महंगी MPV (मल्टी परपज व्हीकल) है. इसे इसके लग्जीरियस इंटीरियर और शानदार फीचर्स के लिए जाना जाता है. यह कार दो सीटिंग वेरिएंट (6-सीटर और 7-सीटर) में आती है. इसकी कीमत 71.05 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 2.1-लीटर डीजल इंजन है, जो 163PS का पावर और 380Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 7G-Tronic ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है.

Undefined
Amitabh bachchan car collection: रॉल्स रॉयस से रेंज रोवर तक, लग्जरी कारों के शौकीन हैं बिग बी, देखें pics 11

Amitabh Bachchan’s Rolls Royce Phantom Car

फिल्म ‘एकलव्य’ में अमिताभ बच्चन के काम से प्रभावित होकर निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने बिग बी को यह कार गिफ्ट की थी. लग्जरी कार बनानेवाली रॉल्स रॉयस की फैंटम को क्लास और स्टेटस सिंबल के तौर पर देखा जाता है. इसकी कीमत 8.99 करोड़ से शुरू होती है. हालांकि अमिताभ ने अब यह कार बेंगलुरु के एक बिजनेसमैन युसुफ शरीफ को बेच दी है.

Undefined
Amitabh bachchan car collection: रॉल्स रॉयस से रेंज रोवर तक, लग्जरी कारों के शौकीन हैं बिग बी, देखें pics 12

Amitabh Bachchan’s Toyota Land Cruiser Car

सीनियर बच्चन की शान की सवारी में टोयोटा की लैंड क्रूजर भी शामिल है. भारत में इसकी कीमत 1.47 करोड़ रुपये से शुरू होती है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यह एसयूवी तीन इंजन ऑप्शन में आती है. इनमें 2.7 लीटर पेट्रोल, 2.8 लीटर डीजल और 4.0 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं. मैरून रंग की लैंड क्रूजर कुछ समय पहले तक अमिताभ बच्चन की पसंदीदा सवारी हुआ करती थी.

Undefined
Amitabh bachchan car collection: रॉल्स रॉयस से रेंज रोवर तक, लग्जरी कारों के शौकीन हैं बिग बी, देखें pics 13

Amitabh Bachchan’s Mini Cooper S Car

अमिताभ बच्चन के कार कलेक्शन में एक लाल रंग की मिनी कूपर एस भी शामिल है. मुंबई जैसे बड़े शहर के बिजी ट्रैफिक के लिए यह बिलकुल सही लग्जरी कार है. मिनी कूपर के इस एडिशन की कीमत 40 लाख रुपये से शुरू होती है और इसे बिग बी को उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने 2012 में गिफ्ट की थी.

Undefined
Amitabh bachchan car collection: रॉल्स रॉयस से रेंज रोवर तक, लग्जरी कारों के शौकीन हैं बिग बी, देखें pics 14

Amitabh Bachchan’s Range Rover Autobiography Car

अमिताभ बच्चन के कार कलेक्शन में रेंज रोवर भी शामिल है. इस कार को बिग बी ने अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज कराया है. रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूडी में 4.4 लीटर का V8 डीजल इंजन लगा हुआ है. यह कार केवल 6.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेने में सक्षम है. इसकी कीमत 2.39 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

Undefined
Amitabh bachchan car collection: रॉल्स रॉयस से रेंज रोवर तक, लग्जरी कारों के शौकीन हैं बिग बी, देखें pics 15

Expensive Cars Owned By Amitabh Bachchan

बिग बी के गैराज में इन शानदार कारों के अलावा और भी कई लग्जरी कारें हैं. इनमें लेक्सस LX470, बेंटले कॉन्टिनेंटल GT, मर्सिडीज ई 240, मर्सिडीज SL500, BMW X5, BMW 7 Series और मर्सिडीज S320 जैसी कारों का शानदार कलेक्शन शामिल हैं.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel