15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के घर आनेवाला है नन्हा मेहमान, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. ये दोनों हमेशा कपल गोल्स सेट करते हैं और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ मस्ती भरी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. ये दोनों हमेशा कपल गोल्स सेट करते हैं और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ मस्ती भरी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. आज उन्होंने फैंस को गुड न्यूज दी है. उन्होंने प्रशंसकों सबसे बड़ा सरप्राइज देते हुए बताया है कि उनके घर में नन्हा मेहमान आनेवाला है. गुरमीत की वाइफ देबिना प्रेग्नेंट हैं और लेटेस्ट तसवीर शेयर करते हुए बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary)

बेबी फ्लॉन्ट करती दिखीं देबीना

गुरमीत ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है उसमें कपल ब्लैक आउटफिट में ट्विन करता नजर आ रहा है. गुरमीत जहां एक ओवरसाइज़ ब्लैक टी-शर्ट और पायजामा में नज़र आ रहे हैं, वहीं देबिना ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. जैसा ही रामायण एक्टर ने यह खुशखबरी शेयर की, टीवी उद्योग के उनके कई दोस्तों ने उन्हें शुभकामनाओं की झड़ी लगा दी.

कपल ने दो बच्चे गोद लिये हैं

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी, जिन्होंने टीवी शो रामायण में राम और सीता के रूप में एक साथ काम किया है, पहले से ही दो बेटियों पूजा और लता के माता-पिता है. उन्होंने साल 2017 में दोनों बच्चियों को गोद लिया था. दोनों लड़कियां बिहार के जमारपुर में गुरमीत के गृहनगर की हैं.

साल 2006 में की थी गुपचुप शादी

गुरमीत और देबिना ने पहली बार साल 2006 में गुपचुप तरीके से शादी की थी. इसके बाद उन्होंने 2011 में अपने दोस्तों और परिवारवालों की मौजूदगी में सात फेरे लिये. रामायण में अपनी भूमिकाओं से मशहूर होनेवाले इस कपल ने एक तमिल शो में एक साथ अभिनय किया, जिसका नाम मायावी था.

Also Read: तेजस्वी प्रकाश पर लगे आरोपों पर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बताया Naagin 6 के लिए क्यों किया साइन
टीवी के फेमस एक्टर हैं गुरमीत

गौरतलब है कि गुरमीत चौधरी छोटे पर्दे के एक फेमस एक्टर हैं. उन्हें खासतौर पर साल 2008 की टीवी सीरीज रामायण में भगवान राम के किरदार के लिए, गीत – हुई सबसे पराई और पुनर्विवाह के लिए पहचाने जाते हैं. उन्होंने झलक दिखला जा का पांचवा सीजन जीता था. उन्होंने फिल्म खमोशियां से बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel