23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Golden Globes 2023: RRR की ऐतिहासिक जीत! ‘Naatu Naatu’ ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड, देखें तस्वीर

इससे पहले गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 में 'आरआरआर' की टीम को रेड कार्पेट पर देखा गया. निर्देशक एसएस राजामौली और अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण ने अंतर्राष्ट्रीय समारोह में स्टाइलिश एंट्री की. बता दें कि पुरस्कार नाइट शुरू होने से पहले, RRR के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने तीनों की एक तस्वीर पोस्ट की.

Golden Globes 2023: गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 में भी ‘आरआरआर’ फिल्म का डंका बज रहा है. गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 में आरआरआर के “नातु नातु” ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का पुरस्कार जीता है. सामने आ रही तस्वीरों में म्यूजिक कंपोजर एमएम केरावनी ने #GoldenGlobes 2023 अवार्ड के साथ पोज देते नजर आ रहे है. बता दें कि RRR फिल्म साल 2022 में फिल्म जगत में पूरी तरह छाए रहा. अभिनय, स्क्रिप्ट के अलावा फिल्मों के गाने भी सुपरहिट रहे और फैंस के दिलों पर राज किया. ऐसे में इस अवॉर्ड शो में RRR के गाने “नातु नातु” ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग जीता है.

रेड कार्पेट पर नजर आयी टीम

इससे पहले गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 में ‘आरआरआर’ की टीम को रेड कार्पेट पर देखा गया. निर्देशक एसएस राजामौली और अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण ने अंतर्राष्ट्रीय समारोह में स्टाइलिश एंट्री की. बता दें कि पुरस्कार नाइट शुरू होने से पहले, RRR के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने तीनों की एक तस्वीर पोस्ट की. साथ ही खास पर यह रही कि विशेष अवसर के लिए, राजामौली ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहनने का विकल्प चुना. राम ने बंदगला सूट पहना, जबकि जूनियर एनटीआर काले टक्सीडो में डैपर दिखे.

इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की तस्वीर

बता दें कि इस दौरान राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी, राजामौली की पत्नी राम राजामौली और जूनियर एनटीआर की पत्नी लक्ष्मी प्रणति भी इनके साथ थी. मशहूर संगीत निर्देशक एम.एम. कीरावनी ने भी ‘आरआरआर’ की टीम के साथ मुस्कुराते हुए पोज दिया. साथ ही राम ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उसी फोटोग्राम को साझा किया और लिखा, “#RRR परिवार! गोल्डन ग्लोब्स @goldenglobes के रास्ते पर.” राजामौली के निर्देशन में बनी ‘आरआरआर’ को इस साल के गोल्डन ग्लोब में विदेशी भाषा में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और नातू नातू के लिए सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सॉन्ग के लिए नामांकित किया गया था.

एलए थिएटर में प्रदर्शित किए गए कई फिल्म

साथ ही बता दें कि कार्यक्रम के इस आयोजन में वैसी फिल्में जिसने अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा हासिल की, को एलए थिएटर में प्रदर्शित किया गया और स्क्रीनिंग के बाद की प्रतिक्रिया अभूतपूर्व थी. आरआरआर दो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है. राम चरण और जूनियर एनटीआर ने इसमें मुख्य भूमिकाएँ निभाईं है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन ने भी अभिनय किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें