21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: भवानी ने घर से सई को निकाला? अश्विनी ने लगाया उसपर ये इल्जाम

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अश्विनी, सई पर गुस्सा होती है. वो विराट के घर छोड़ने के फैसले पर सई को दोषी ठहराती है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein upcoming Episode: सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ सई, विराट और अपने बीच सब कुछ ठीक करने की कोशिश कर रही है. लेकिन बात और उलझती जा रही है. विराट डीआईजी सर से उसका ट्रांसफर नागपुर करने के लिए कहता है. सई उसे रोकने की कोशिश करती है, लेकिन वो उसकी बात नहीं सुनता.

‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein upcoming episode) में दिखाया जाएगा कि अश्विनी, सई पर गुस्सा होती है. वो विराट के घर छोड़ने के फैसले पर सई को दोषी ठहराती है. अश्विनी चिल्लाती है कि उसका बेटा जॉब ट्रांसफर ले रहा है और सईं के कारण उससे दूर जा रहा है. भवानी करिश्मा से सईं के बैग लाने और उसे घर से बाहर निकालने के लिए कहती है.

सईं सारे परिवार को समझाती है कि उन्हें विराट को समझाना होगा कि उनका ट्रांसफर लेने का फैसला गलत है. इसके लिए उन सबको एक टीम के रूप में काम करना है. हालांकि भवानी इसके लिए सहमत नहीं होती. इधर विराट के कंधे में बहुत ज्यादा दर्द होता है और सई इसके लिए डॉक्टर को बुलाती है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई और विराट के ‘बचपन का प्यार’ के बीच आई पाखी! VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

पाखी, विराट को देखने के लिए उसके कमरे में जाती है, लेकिन सम्राट उसे मना करता है. पाखी तब भी जाने की जिद करती है, जिसके बाद सम्राट उसका हाथ पकड़कर उसे रोकता है. विराट का दर्द बढ़ता जाते है. सनी डॉक्टर खोजता है लेकिन उस टाइम सब बिजी रहते है. सनी बताता है कि विराट को फिजियोथेरेपी की जरूरत है. साई का कहना है कि वह विराट की फिजियोथेरेपी कर सकती है, लेकिन अश्विनी इसके लिए मना कर देती है.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सोनाली परिवार से पूछती है कि अश्विनी ने गुझिया में भांग नहीं मिलाई तो किसने किया होगा. भवानी कहते हैं कि सभी जानते हैं कि सईं ने ऐसा किया होगा. सई ये बात मान लेती है. विराट कहता है कि उन्हें नहीं पता था कि साईं इतना नीचे गिर जाएगी.मनोरंजन के ऐसे ही दिलचस्प अपडेट्स के लिए पढ़ें प्रभात खबर

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel