19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: विराट को ट्रांसफर लेने से रोकने के लिए सई करेगी ये काम! नये शख्स की एंट्री

'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि साईं नोटिस करेगी कि शिवानी एक मिस्ट्री मैन राजीव के कारण बहुत तनाव में है. सई, शिवानी की मदद करने का फैसला करती है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein 30 March Episode: नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा शर्मा (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में होली सेलिब्रेशन वाला एपिसोड चल रहा था. सई औऱ विराट भांग के नशे में एक दूसरे के साथ रंग खेलते है. पाखी उन्हें देखकर हर बार की तरह इस बार भी जल जाती है. वहीं, होश में आने पर विराट सई की जमकर क्लास लगाता है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि साईं नोटिस करेगी कि शिवानी एक मिस्ट्री मैन राजीव के कारण बहुत तनाव में है. वह उसे लेटर लिखता है और उसे तोहफे भी भेजता है. हालांकि राजीव के इन खत का शिवानी कोई जवाब नहीं देती और पूरी तरह से इग्नोर करती है.

शिवानी की लाइफ में इस शख्स की एंट्री

सई, शिवानी की मदद करने का फैसला करती है. इधर विराट उससे नाराज है कि उसने उसकी गुजियां में भांग मिलाया था. विराट ट्रांसफर करवाने का फैसला करता है. सई, विराट को रोकने के लिए मौका खोजती है. सई, शिवानी के मामले के बारे में उससे बात करने का फैसला करती है.

Also Read: Anupama: अपनों की बेरुखी से टूटा अनुपमा का दिल, देगी वनराज-बा के तानों का जवाब, लेगी ये बड़ा फैसला

सई, विराट से करेगी ये बात?

सई विराट से सवाल करती है राजीव कौन है और उसका शिवानी से क्या रिश्ता है. वो दोनों के बीच की सारी बातें जानना चाहती है ताकि वो शिवानी के लिए कुछ कर सकें. अब देखना होगा कि क्या विराट अपना ट्रांसफर रोकता है. क्या वो और सई मिलकर ये राजीव वाला किस्सा सुलझा पाते है.

पुलकित और देवयानी की पार्टी

इन सबके बीच पुलकित और देवयानी अपनी एनिवर्सरी पार्टी की की तैयारियों में लगे हुए है. उनकी एनिवर्सरी पार्टी में एक बड़ा ड्रामा देखने को दर्शकों को मिलेगा. इसमें राजीव की एंट्री होने वाली है. आने वाला एपिसोड काफी जबरदस्त होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel