ePaper

Anupama: अपनों की बेरुखी से टूटा अनुपमा का दिल, देगी वनराज-बा के तानों का जवाब, लेगी ये बड़ा फैसला

30 Mar, 2022 7:48 am
विज्ञापन
Anupama: अपनों की बेरुखी से टूटा अनुपमा का दिल, देगी वनराज-बा के तानों का जवाब, लेगी ये बड़ा फैसला

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा काफी इमोशनल हो जाती है. अनु, अपने बच्चों पाखी और पारितोष से पूछती है कि वो उसके आंसू क्यों नहीं दिखते.

विज्ञापन

Anupama 30 March Episode: टीवी सीरियल ‘अनुपमा‘ (Anupama) में फाइनली अनुज- अनुपमा की शादी वाला ट्रैक चल रहा है. फैंस इस पल का कबसे इंतजार कर रहे थे. अनुपमा अपनी खुशियों के लिए स्टैंड ले रही है. वो अनुज के लिए अपने परिवार को समझा रही है. हालांकि राखी, बा, वनराज उसकी बात समझने के लिए तैयार नहीं है.

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा काफी इमोशनल हो जाती है. अनु, अपने बच्चों पाखी और पारितोष से पूछती है कि उन्हें उसके आंसू क्यों नहीं दिखते. अनु कहती है बा, वनराज, राखी ने कभी भी उन्हें महत्व नहीं दिया, बावजूद इसके उसने उनके लिए काफी कुछ किया. आगे अनुपमा कहती है, अब से वह शिकायत नहीं करेंगी क्योंकि उन्होंने घर के लिए बहुत कुछ किया है और अब वह केवल अपने लिए स्टैंड लेगी.

पाखी और पारितोष से अनुपमा कहती है कि वो अब और उनसे ब्लैकमेल नहीं होगी. अनुपमा कहती है कि वह गलत नहीं है और इस बार उसे कोई नहीं रोक सकता. अनु कहती हैं कि उन्होंने हमेशा दूसरों के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी है और अब वह अपने स्वाभिमान के लिए खड़ी होगी. बा उससे कहती है अनुज के लिए वो उनसे लड़ाई कर रही. अनु कहती है उसके अपनों ने हमेशा उसे दर्द ही दिया है.

Also Read: अनुपमा की सौतन काव्या ने व्हाइट बाथरोब में कैमरे के सामने दिए ऐसे पोज, तसवीरें वायरल

इधर जीके, अनुज से पूछता है कि अगर अनुपमा हार गई तो. इसपर अुज कहता है कि अनुपमा अपने प्यार को हारने नहीं देगी. वहीं, शाह हाउस में अनु कहती है वो किसी क उसे ब्लैकमेल करने नहीं देगी. वो अनुज से अपनी शादी का ऐलान करती है. ये सुनकर वनराज, बा, पाखी औऱ पारितोष हैरान हो जाते है.

अबतक आपने देखा कि अनुपमा सबके सामने फंक्शन में ही अनुज से शादी का प्रपोजल रखती है. अनुज ये सुनकर काफी खुश हो जाता है. जिसके बाद वो उसके साथ उदयपुर जाती है. वापस आने पर वनराज, राखी उसे ताना मारते है कि दादी की शादी नहीं हो सकती.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें