19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GHKPM Spoiler: खतरे में सवी-विनायक की जान, विराट-सई के सामने आने वाला है नया तूफान

सीरियल गुम है किसी के प्यार में आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि चव्हाण निवास में पाखी अपने बेटे विनायक को खोजती है, लेकिन उसे नहीं पाती. वो भवानी काकू से इस बारे में पूछती है, लेकिन वो कहती है उन्हें पता नहीं कुछ. पाखी, काकू और विनायक के बीच हुए लड़ाई को यादकर डर जाती है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Spoiler Alert: सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) का लेटेस्ट ट्रैक काफी दिलचस्प हो गया है. विराट को अपने खोए हुए बेटे के बारे में सुराग मिलता है. इसे बारे में उसने अभी तक पाखी को कुछ नहीं बताया है. वहीं, दूसरे तरफ सई, साहिबा को अपने घर पर रहने के लिए मनाती है. साहिबा, सई की बात को टाल नहीं पाती और उसके साथ रहने के लिए राजी हो जाती है.

गुम है किसी के प्यार में आज का एपिसोड

सीरियल गुम है किसी के प्यार में आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि साहिबा को देखकर दो लोग उसपर कमेंट करना शुरू कर देते है. साहिबा ये सुनकर असहज हो जाती है. तभी सई उन लड़कों को करारा जवाब देती है और कहती है कि उन्हें जो भी कहना है सबके सामने कहे. सई उनपर काफी गुस्सा होती है सबके सामने उन लड़कों को फटकार लगाती है.

https://www.instagram.com/p/CmxxbcsIEj0/

विराट को मिला विनायक

वहीं, चव्हाण निवास में पाखी अपने बेटे विनायक को खोजती है, लेकिन उसे नहीं पाती. वो भवानी काकू से इस बारे में पूछती है, लेकिन वो कहती है उन्हें पता नहीं कुछ. पाखी, काकू और विनायक के बीच हुए लड़ाई को यादकर डर जाती है. पाखी, विराट को कॉल कर विनायक के बारे में बताती है. तभी विराट को अपनी कार में विनायक दिखता है. विनायक उसे वापस घर ले जाने नहीं कहता.

सई-सवी हुए किडनैप

विराट अपने बेटे विनायक को लेकर वीनू से मिलने उसके फोस्टर माता-पिता के घर जाता है. विराट उनसे वीनू से मिलवाने की बात कहता है. विराट इस समय काफी भावुक हा जाता है. वहीं, आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई को पता चलता है कि सवी और विनायक का किडनैप हो गया है. सई ये जानकर काफी हैरान हो जाती है. दूसरी तरफ विनायक, विराट को फोन कर खुद को बचाने के लिए कहता है.

Also Read: GHKPM Spoiler: विराट को मिल जाएगा उसका बिछड़ा हुआ बेटा? हाथ लगा ये सुराग, घर से भागा विनायक

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel