फेमिना मिस इंडिया 2022 (Femina Miss India 2022 ) का ग्रैंड फिनाले रविवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा. फिनाले के रेड कार्पेट पर झारखंड की राजधानी रांची की रिया तिर्की (Riya Tirkey) भी रेड कार्पेट भी होंगी. वो फाइनलिस्ट में से एक हैं. रिया आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं और वो अपने समुदाय की पहली ऐसी महिला हैं जिन्होंने ये मुकाम हासिल किया है.
रिया तिर्की ने साल 2015 में अपनी यात्रा शुरू की थी और आठ साल की लगातार कड़ी मेहनत और समर्पण के बाद, उसने आखिरकार फेमिना मिस इंडिया 2020 के टॉप 31 राज्य विजेताओं में जगह बनाई है. इस बारे में बात करते हुए रिया तिर्की ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कहा , “मुझे फाइनलिस्ट चुना गया है. मुझे सच में ऐसा लग रहा है जैसे कोई सपना सच हो गया हो. मेरी सफलता इस बात का सबूत है कि एक मौका आपके पूरे जीवन की दिशा बदल सकता है.”
उन्होंने कहा कि वो एक उद्यमी बनने की इच्छा रखती हैं जो आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा दे सके. समाज में बदलाव लाना चाहती है और वो अपने आदिवासी समुदाय की आवाज बनना चाहती हैं. उन्होंने कहा, “मेरे सामाजिक कार्यों में जानवरों को बचाना और लुप्तप्राय प्रजातियों की रक्षा करना शामिल है. मैं भारतीय जनजातीय लोगों के उत्थान और पूरे देश को मजबूत करने के लिए कार्य करना चाहती हूं.”
रिपोर्ट के अनुसार, फेमिना मिस इंडिया 2022 के जजों के पैनलिस्ट में नेहा धूपिया, मलाइका अरोड़ा, डीनो मोरिया, मिताली राज, राहुल खन्ना, रोहित गांधी और श्यामक डावर हैं. इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. वहीं इससे जुड़ा वीडियो missindiaorg के ऑफिशियल पेज से इसका वीडियो भी शेयर किया गया है.
Also Read: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में पॉपुलर हो रही हैं हजारीबाग की मधुश्री साह, इस फिल्म से की थी शुरुआत
बता दें कि कृति सैनन और लॉरेन गौटलिब इस शो की स्टार परफॉर्मर हैं. इसे मनीष पॉल होस्ट करेंगे. वहीं इवनिंग गाउन डिजायनर रोहित गांधी और राहुल खन्ना हैं. साथ ही रिजॉर्ट वियर डिजायनर अभिषेक शर्मा हैं. शो की डायरेक्टर अनु आहूजा हैं.