19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में पॉपुलर हो रही हैं हजारीबाग की मधुश्री साह, इस फिल्म से की थी शुरुआत

वर्तमान में मधुश्री साह मेरठ विश्वविद्यालय से स्नातक करते हुए अपने फिल्मी कैरियर को भी संवारने में लगी हुई है. हिंदी फिल्म कौन हो तुम से अपने कैरियर की शुरुआत की. माधुश्री ने विभिन्न भाषाओं में अब तक अनेक फिल्में कर चुकी है.

झारखंड के हजारीबाग जिले की मधुश्री साह ने साउथ की मशहूर सैंडल वुड अर्थात कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल कर रही है. कन्नड़ एल्बम कन्नाले बचिडाला से साउथ में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली मधुश्री के दूसरे कन्नड़ गाने बेली गेज्जे को केवल दो दिन में एक लाख से अधिक दर्शकों ने देखा. त्रिलोक वीर प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत इस एलबम के निर्देशक अमर कृष्णन एवं अभिनेता संतोष वीर हैं.

‘कौन हो तुम’ से की थी शुरुआत

वर्तमान में मधुश्री साह मेरठ विश्वविद्यालय से स्नातक करते हुए अपने फिल्मी कैरियर को भी संवारने में लगी हुई है. हिंदी फिल्म कौन हो तुम से अपने कैरियर की शुरुआत की. माधुश्री ने विभिन्न भाषाओं में अब तक अनेक फिल्में कर चुकी है. इनमें प्रमुख रूप से काम हिंदी फिल्म मझधार, अनस्पोकेन, गुजराती फिल्म रघु रोमियो, भोजपुरी हिंदी में यूट्यूबर, छठ माई के आशीर्वाद आदि शामिल है.

लॉकडाउन में पिता को खोया

लॉकडाउन में पिता को खोने के बाद काफी परेशानियों का सामना करते हुए सभी परिस्थितियों को पार कर आज इस मुकाम पर है. स्थानीय मुकुंदगंज, हजारीबाग निवासी स्व बलवंत प्रसाद की सुपुत्री मधुश्री की शुरुआती शिक्षा शारदा विद्या मंदिर एवं इंटरमीडिएट होली क्रॉस से पूरी हुई.

Also Read: मुमताज ने इस वजह से ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ में आने से किया इंकार, दिग्गज अदाकारा ने खुद किया खुलासा
मधुश्री साह की आनेवाली फिल्में

मधुश्री साह आने वाली फिल्मों में कन्नड़ फिल्म बारिश, तेलुगू मूवी पजल के साथ कई वीडियो एल्बम भी शामिल है. बिना किसी गॉडफादर के फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता, परिवार के साथ उनके अभिनय को पसंद करने वाले दर्शकों को देते हुए हजारीबाग झारखंड के लोगों का धन्यवाद दिया. पांच जुलाई को रिलीज हो रही अपने कन्नड़ एलबम एक धुराडे के लिए सभी का प्यार, शुभकामनाओं एवं आशीर्वाद मांगा है. जिनके कारण आज वह लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं.

रिपोर्ट- जमालउदीन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें