Empuraan Box Office Collection Day 1: मलयालम एक्शन-थ्रिलर एल2 एमपुरान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी सराहना मिली. पृथ्वीराज सुकुमारन की ओर से निर्देशित और मुरली गोपी की ओर से लिखित है यह फिल्म लूसिफेर की सीक्वल है. इसमें मोहनलाल, पृथ्वीराज, टोविनो थॉमस, मंजू वारियर, एंड्रिया तिवादर, जेरोम फ्लिन, इंद्रजीत सुकुमारन, एरिक एबौने और सूरज वेंजारामूडु जैसे कलाकार है. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर फिल्म ने कितने करोड़ का कलेक्शन किया.
एल2 एमपुरान ने ओपनिंग डे पर किया इतना कलेक्शन
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार 27 मार्च को रिलीज हुई एल2 एमपुरान ने सुबह और दोपहर के शोज मिलाकर 13.44 करोड़ की कमाई की. हालांकि आंकड़ा और भी बढ़ने की उम्मीद है. फिल्म की गुरुवार को कुल 58.82 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी थी. हालांकि ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि फिल्म पहले दिन धमाकेदार प्रदर्शन करेगी और दुनिया भर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.
एल2 एमपुरान देख फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
एल2 एमपुरान देखने के बाद एक यूजर ने इसे मलयालम सिनेमा का KGF कहा. उन्होंने लिखा, “एम्पुरान ब्लॉकबस्टर साबित होगी… यह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार 500 करोड़ तक तो कमाएगी ही.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”#L2Empuraan रिव्यू… पहला पार्ट अच्छा और आकर्षक #मोहनलाल अपने किरदार में चमकते हैं, कहानी अच्छी तरह से बनाई गई है… हर स्टार कास्ट शानदार है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”#एमपुराण एक बेहतरीन, मास मसाला एंटरटेनर है, जिसमें पृथ्वी ने बेहतरीन काम किया है और फैंस के लिए काफी बेहतरीन पल और ट्रीट है.”