21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Do Patti: नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली चौथी फिल्म बनी कृति-काजोल की फिल्म, जानें कौन बना नंबर 1

नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म दो पत्ती दो लोगों से काफी मिक्स्ड रिस्पांस मिला, लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म टॉप लिस्ट में बनी हुई है, आइए जानते है की आखिर कितने हुए फिल्म के टोटल व्यूज.

Do Patti: कृति सेनन और काजोल की थ्रिलर फिल्म दो पत्ती 2024 की सबसे ज्यादा चर्चित डिजिटल रिलीज में से एक थी. फिल्म ने रिलीज के बाद दर्शकों का ध्यान खींचा, हालांकि कहानी को लेकर मिला जुला रिस्पांस मिला. इसके बावजूद फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर शानदार शुरुआत की और तीन हफ्तों से टॉप 10 में बनी हुई है.

आलोचना के बावजूद मिली सफलता

कृति और काजोल की एक्टिंग अभिनय की तो तारीफ हुई, लेकिन कहानी को कमजोर बताया गया. फिर भी फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में ही 5 मिलियन व्यूज का आंकड़ा छू लिया. अक्टूबर 21 से 27 के बीच यह नेटफ्लिक्स पर चौथी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली नॉन-इंग्लिश फिल्म बनी.

Do Patti
Do patti

हर हफ्ते बढ़ते दर्शक, जानें व्यूअरशिप का आंकड़ा

फिल्म की सफलता के चलते इसे लगातार तीन हफ्ते तक नेटफ्लिक्स की टॉप 10 लिस्ट में देखा गया

  • पहला हफ्ता: 5 मिलियन (चौथे नंबर पर)
  • दूसरा हफ्ता: 7.2 मिलियन (दूसरे नंबर पर)
  • तीसरा हफ्ता: 3.3 मिलियन (चौथे नंबर पर)

 कुल व्यूज: 15.5 मिलियन

2024 की चौथी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म

दो पत्ती  ने 2024 में नेटफ्लिक्स पर देखी गई कई बड़ी भारतीय फिल्मों जैसे एनिमल (13.6 मिलियन), फाइटर (14 मिलियन), और शैतान (14.8 मिलियन) को पीछे छोड़ दिया है. 

लापता लेडीज को पछाड़ने की ओर

अब इस फिल्म को लापता लेडीज से आगे निकलने के लिए सिर्फ 1.6 मिलियन व्यूज की जरूरत है, जिसने अब तक 17.1 मिलियन व्यूअरशिप हासिल की है. 

2024 की सबसे ज्यादा देखी गई टॉप 5 भारतीय फिल्में (नेटफ्लिक्स पर)

  1. महाराजा – 19.7 मिलियन
  2. क्रू – 17.9 मिलियन
  3. लापता लेडीज – 17.1 मिलियन
  4. दो पत्ती- 15.5 मिलियन
  5. शैतान – 14.8 मिलियन

तीन हफ्ते बीत चुके हैं, अब देखना होगा कि क्या कृति सेनन, काजोल और शाहिर शेख की फिल्म ‘Do Patti’ अपनी इस रफ्तार को बनाए रख पाएगी और टॉप 3 में जगह बना पाएगी या नहीं.

Also read:OTT Adda: Netflix पर आज ही देखें ये 5 फिल्में, लास्ट तक थमी रहेगी सांसें

Also read:OTT Adda: अगर त्यौहार पर सता रही है घर वालों की याद, तो आज ही देखें ये 5 फिल्में 

Also read:OTT Adda: नेटफ्लिक्स पर 5 फिल्में, जिनमें बसी है छोटे शहरों की खुशबू, गलती से भी ना करे मिस 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें