Dharmendra Untold Story: धर्मेंद्र की जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही. एक छोटे से गांव का लड़का बड़े सपने लेकर मुंबई पहुंचा, लेकिन शुरुआत इतनी आसान नहीं थी. एक इंटरव्यू और इंडियन आइडल रियलिटी शो 11 के सेट पर खुद धर्मेंद्र ने बताया था कि जब वे मुंबई आए, तब उनके पास रहने की कोई जगह नहीं थी. उस समय वे एक गैराज में रहते थे और वहीं से अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की थी. कमाई के लिए उन्होंने एक ड्रिलिंग फर्म में नौकरी की, जहां सिर्फ 200 रुपए मिलते थे. इतने कम पैसे में गुजारा मुश्किल था, इसलिए वे ओवरटाइम भी करते थे. दिनभर मेहनत और रात में सपनों का बोझ. यही उनकी असली दिनचर्या थी.
इस फिल्म के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा

मुंबई में शुरुआती समय सिर्फ संघर्ष, धोखे और उम्मीदों का खेल था. फिल्मफेयर टैलेंट अवॉर्ड जीतने के बाद वादा किया गया था कि उन्हें एक फिल्म में लीड रोल मिलेगा, लेकिन वो फिल्म कभी बनी ही नहीं. फिर भी धर्मेंद्र पीछे नहीं हटे. ऑफिसों के चक्कर, ऑडिशन, इंतजार और रिजेक्शन, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. धीरे-धीरे उन्हें छोटे-छोटे रोल मिलने लगे और फिर आई वो फिल्म जिसने उन्हें पहली बार उन्हें असली पहचान दी, “दिल भी तेरा हम भी तेरे”. बस फिर क्या था, वही शुरुआत आगे जाकर उन्हें बॉलीवुड का ‘ही-मैन’ और सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बना गई. आज धर्मेंद्र की संपत्ति में 26 कंपनियों के शेयरों में 508.3 करोड़ रुपये का निवेश, लोनावाला स्थित 100 एकड़ का 120 करोड़ रुपये वाला फॉर्म हाउस और विजयता फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड का कारोबार शामिल है.
पंजाब में धर्मेंद्र की संपत्ति

एक्टर धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के साहनेवाल गांव में हुआ था. वहां पर उनका पैतृक हवेली अब भी मौजूद है. धर्मेंद्र की पैतृक संपत्ति लुधियाना जिले में केंद्रित है, जिसमें डंगो, साहनेवाल और अजीत नगर क्षेत्र शामिल हैं. 2015 में उन्होंने हम्ब्रन रोड पर 2.5 एकड़ भूमि का हस्तांतरण किया था.
89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं हैं. 89 साल की उम्र में 24 नवंबर को उन्होंने आखिरी सांस ली है. धर्मेंद्र के निधन के बाद से पूरी इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. उनके निधन के बाद उनके पुराने दोस्त अमिताभ बच्चन को गहरा झटका लगा है. उन्होंने सोमवार देर रात अपने दोस्त धर्मेंद्र के लिए भावुक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र सिर्फ बड़े एक्टर ही नहीं थे, वे बड़े दिल वाले इंसान भी थे.
ALSO READ: Dharmendra के निधन के बाद रातभर नहीं सो पाए अमिताभ बच्चन, टूट गयी जय-वीरू की जोड़ी, भावुक पोस्ट

