21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus: 31 मार्च तक बंद रहेंगे दिल्‍ली के सभी सिनेमाघर, इन फिल्‍मों पर पड़ सकता है असर

Coronavirus Effect On Bollywood: कोरोना वायरस का असर अब बॉलीवुड में भी दिखने लगा है. दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राजधानी स्थित सभी सिनेमाघरों को एहतियाती तौर पर 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है.

दिल्ली : कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर अब बॉलीवुड में भी दिखने लगा है. दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राजधानी स्थित सभी सिनेमाघरों को एहतियाती तौर पर 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है. सिनेमाघरों के साथ साथ स्कूल-कॉलेजों को भी 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा की.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और शीर्ष सरकारी अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला किया गया. केजरीवाल ने कहा, ‘‘ शहर की सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है.”

उन्होंने कहा कि सरकारी, निजी कार्यालयों, शॉपिंग मॉलों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों को संक्रमण मुक्त बनाना अनिवार्य कर दिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक इससे छह लोग संक्रमित पाए गए हैं. देशभर में इसके अभी तक 73 मामले सामने आ चुके हैं.

सिनेमाघरों के बंद रहने से इसका सीधा असर फिल्‍मों के रिलीज डेट और बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन पर भी पड़ेगा. मुंबई के बाद सिनेमा के हिसाब से दिल्‍ली देश का सबसे बड़ा बाजार है, ऐसे में फिल्‍मों की कमाई पर असर पड़ना लाजमी है. कई बड़ी फिल्‍में रिलीज होनेवाली है. इस शुक्रवार यानी 13 मार्च को अंग्रेजी मीडियम सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अजय देवगन और कैटरीना कैफ जैसी सितारों से सजी फिल्‍म ‘सूर्यवंशी’ 24 अप्रैल को रिलीज होगी. हालांकि कोरोना वायरस के चलते फिल्‍म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की चर्चा है. वहीं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण से सजी फिल्‍म ’83’ 10 अप्रैल को रिलीज होगी. ऐसे में अगर सूर्यवंशी के मेकर्स रिलीज डेट को आगे बढ़ाते हैं तो संभवत: टकराव से बचने के लिए 83 के मेकर्स भी रिलीज डेट में बदलाव कर सकते हैं.

हालांकि दोनों ही फिल्‍मों की रिलीज डेट को लेकर रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार का बयान सामने आया था. सिनेमाघरों के बंद करने की घोषणा से पहले उन्‍होंने स्‍पॉटब्‍वॉय से बातचीत में कहा था कि फिलहाल रिलीज डेट को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि इन बड़ी फिल्‍मों पर इसका असर पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें