29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

David Dhawan Govinda Rift : हिट डुओ गोविन्दा और डेविड धवन के रास्ते क्यों हुए जुदा, वाइफ सुनीता ने बताया असली कारण

बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविन्दा और निर्देशक डेविड धवन की जोड़ी का ब्रेकअप लंबे समय तक चर्चा का विषय रहा. गोविन्दा की पत्नी सुनीता ने हाल ही में इस विवाद की असली वजह का खुलासा किया.

David Dhawan Govinda Rift: बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविन्दा और मशहूर निर्देशक डेविड धवन की जोड़ी ने 90 के दशक में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, जैसे बड़े मियां छोटे मियां, हीरो नॉ 1, और हसीना मान जायेगी. लेकिन एक समय के बाद दोनों के बीच काम करने की यह जादुई जोड़ी अचानक टूट गई और इसके पीछे की वजह कई सालों तक क्लियर नहीं हो पाई. हाल ही में गोविन्दा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में इस बड़े विवाद की असली वजह का खुलासा किया.

क्या थी मतभेद की वजह

सुनीता ने बताया कि गोविन्दा और डेविड धवन के बीच यह दरार तब आई जब डेविड ने गोविन्दा को फिल्मों में “दूसरी लीड” लेने का सुझाव दिया. यह वही दौर था जब अक्षय कुमार और अमिताब बच्चन जैसे सितारे भी फिल्मों में दूसरी लीड में नजर आ रहे थे. गोविन्दा, जो 90 के दशक में अपने करियर के शिखर पर थे, के लिए यह सुझाव मानना मुश्किल था. 

सुनीता ने कहा, डेविड का कहना था कि गोविन्दा को अब सेकेंडरी रोल निभाने पर सोचना चाहिए, क्योंकि इंडस्ट्री का ट्रेंड बदल रहा था. लेकिन गोविन्दा को यह बात हजम नहीं हुई. उनके मन में यह सवाल था, मैं अक्षय या किसी और के पीछे क्यों खड़ा रहूं.

David Dhawan Govinda Rift
David dhawan govinda rift : हिट डुओ गोविन्दा और डेविड धवन के रास्ते क्यों हुए जुदा, वाइफ सुनीता ने बताया असली कारण 2

गोविन्दा के लिए मुश्किल था बदलाव अपनाना

सुनीता ने आगे बताया कि 90 के दशक में गोविन्दा हमेशा सोलो हिट फिल्में दिया करते थे, और शायद यही वजह थी कि उन्होंने दूसरी लीड का ऑफर रिजेक्ट कर दिया. वो हमेशा सोलो स्टार रहे, जो डेविड के साथ हिट फिल्में देते थे, और उन्हें दूसरी लीड में जाना पसंद नहीं आया. 

बदलते समय के साथ चलने की चुनौती

सुनीता ने यह भी कहा कि डेविड धवन की सलाह गलत नहीं थी, लेकिन गोविन्दा का न मानना भी उनकी जगह से समझा जा सकता है. डेविड गलत नहीं थे, लेकिन गोविन्दा का फीलिंग भी सही था. उन्होंने कभी सेकेंड लीड रोल नहीं किया था.

उन्होंने यह भी माना कि समय बदल चुका था और हीरो को यह जानना चाहिए कि कब उन्हें नई दिशा में बढ़ना चाहिए. सुनीता ने कहा, वो 90 के दशक के टॉप स्टार थे, लेकिन अगर वो आज भी उसी दौर में जीना चाहेंगे, तो यह मुमकिन नहीं होगा.

गोविन्दा और डेविड धवन की आखिरी फिल्म डू नोट डिस्टर्ब थी, जो 2009 में रिलीज हुई थी. तब से लेकर अब तक यह जोड़ी साथ नहीं आई है, लेकिन सुनीता के इस खुलासे ने उनके अलग होने की असली वजह सबके सामने रख दी है.

Also read:अगर लाइफ में लग रहा है सब डाउन, तो ये 5 फिल्में आपके मूड को बनाएंगी एकदम टॉप

Also read:सिर्फ 30 करोड़ के बजट में बना डाली ये मास्टरपीस एडवेंचर फिल्म, जाने आखिर क्यों है ये फिल्म खास

Also read:आज की व्यस्त जिंदगी में खुशी की चाय, 5 शानदार शोज जो आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें