31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलेर मेहंदी फिर मुश्किल में, पंजाबी गायक का गुरुग्राम स्थित फार्महाउस सील

अमित मधोलिया ने कहा, “ये झील के जलाशय क्षेत्र में अनधिकृत फार्महाउस थे. तीनों फार्म हाउस को सील कर दिया गया है. इन्हें अरावली रेंज में बिना किसी अनुमति के विकसित किया गया था." एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पुष्टि की कि तीन फार्महाउस में से एक गायक दलेर मेहंदी का है.

पंजाबी गायक दलेर मेहंदी फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. सोहना में दमदमा झील स्थित उनके फार्महाउस को सील कर दिया गया है. शहर और देश नियोजन विभाग (डीटीसीपी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अधिकारियों ने मंगलवार को गुरुग्राम के सोहना में दमदमा झील के पास स्थित पंजाबी गायक दलेर मेहंदी के फार्महाउस सहित तीन अवैध रूप से निर्मित फार्महाउस को सील कर दिया.

दलेर मेहंदी का फार्महाउस सील

पीटीआई के अनुसार जिला टाउन प्लानर (डीटीपी) अमित मधोलिया ने कहा, “ये झील के जलाशय क्षेत्र में अनधिकृत फार्महाउस थे. तीनों फार्म हाउस को सील कर दिया गया है. इन्हें अरावली रेंज में बिना किसी अनुमति के विकसित किया गया था.” सोन्या घोष बनाम हरियाणा राज्य मामले में एनजीटी के आदेशों के अनुपालन में तीन फार्महाउसों के खिलाफ पुलिस बल की मदद से विध्वंस-सह-सीलिंग अभियान चलाया गया था. विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पुष्टि की कि तीन फार्महाउस में से एक गायक दलेर मेहंदी का है. उनका फार्महाउस करीब 1.5 एकड़ जमीन पर बना है.

दलेर मेहंदी पटियाला जेल में रखा गया था

पिछले दिनों पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा 2003 के मानव तस्करी मामले में जमानत मिलने के बाद दलेर मेहंदी ने कुछ महीने पहले सुर्खियां बटोरीं थी. जुलाई में हुई सुनवाई के बाद उन्हें पटियाला जेल में रखा गया था, जिसमें उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. उन्हें अपनी मंडली के सदस्यों की आड़ में अवैध रूप से लोगों को विदेश भेजने का दोषी ठहराया गया था. उनके वकील अर्शदीप सिंह चीमा ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “उनकी सजा निलंबित कर दी गई है, जिसका मतलब है कि वह जमानत पर बाहर होंगे, उच्च न्यायालय के समक्ष कार्यवाही लंबित है.”

Also Read: विवेक अग्निहोत्री इजराइली फिल्मकार पर भड़के, बोले-एक भी सीन झूठा साबित करो, फिल्में बनाना छोड़ दूंगा,VIDEO
जानें क्या था मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलेर मेहंदी और शमशेर लोगों को अपना क्रू मेंबर बताकर गैरकानूनी तरीके से विदेश लेकर जाते थे. मेहंदी और उनके भाई ने 1998 और 1999 के दौरान दो बार अमेरिका में शो किये और उस दौरान वह अपनी पूरी टीम के साथ वहां पहुंचे थे. इस दौरान उन्‍होंने गैर कानूनी तरीके से अपने ग्रुप के 10 सदस्‍यों को वहीं छोड़ दिया था. एक अभिनेत्री के साथ अमेरिकी यात्रा पर गये दलेर ने कथित तौर पर तीन लड़कियों को सैन फ्रांसिस्को छोड़ दिया था. अक्तूबर 1999 में भी दोनों भाई एक बार फिर कुछ कलाकारों के साथ अमेरिका गये थे और इस दौरान तीन लड़कों को न्यू जर्सी में छोड़ दिया गया था 19 सितंबर, 2003 में दलेर मेहंदी के बड़े भाई शमशेर मेहंदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी. पूछताछ में दलेर मेहंदी का नाम भी इस मामले में सामने आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें