20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coolie: रजनीकांत की फिल्म में कैसा होगा आमिर खान का कैमियो, नागार्जुन बोले- बेहद शानदार…

Coolie: रजनीकांत-नागार्जुन की ‘कुली’ में जबरदस्त एक्शन होगा और आमिर खान एक नए लुक में नजर आएंगे, इसका खुलासा खुद नागार्जुन ने हालिया इंटरव्यू में किया. जानें फिल्म की कहानी, स्टारकास्ट और रिलीज डेट से जुड़ी हर डिटेल.

Coolie: लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत लीड रोल निभा रहे हैं, जबकि नागार्जुन मुख्य विलेन के किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा आमिर खान का भी एक खास कैमियो इस फिल्म में होगा. हाल ही में एक इंटरव्यू में नागार्जुन ने फिल्म के अपने किरदार और आमिर खान के रोल को लेकर दिलचस्प बातें साझा कीं.

कैसा होगा आमिर और नागार्जुन रोल?

‘मिड-डे’ को दिए गए इंटरव्यू में नागार्जुन ने बताया कि फिल्म में उनके और आमिर खान के बीच कोई सीन नहीं है. उन्होंने कहा, “हम दोनों फिल्म के दो अलग-अलग अध्याय हैं. लेकिन मैंने आमिर का काम देखा है, जो बेहद शानदार है. आप उन्हें एक नए अवतार में देखेंगे.”

नागार्जुन बनेंगे मेन विलेन

नागार्जुन ने यह भी बताया कि वह फिल्म में मुख्य खलनायक साइमन की भूमिका में नजर आएंगे, जिनका आमना-सामना रजनीकांत से होगा. उन्होंने कहा, “मेरे पास रजनी सर के साथ कई एक्शन सीन हैं. यह एक मजेदार और चुनौतीपूर्ण अनुभव था, क्योंकि यह अब तक किए गए काम से बिल्कुल अलग था.”

अब जबकि, फिल्म में नागार्जुन और रजनीकांत के बीच जबरदस्त टकराव और एक्शन सीन होंगे, जो फिल्म का हाईप बढ़ा रहे हैं. हालांकि, नागार्जुन ने फिल्म की कहानी का ज्यादा खुलासा नहीं किया, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कहानी सोने की तस्करी और माफिया नेटवर्क के इर्द-गिर्द घूमती है. यह साफ हो चुका है कि फिल्म लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (LCU) का हिस्सा नहीं होगी.

फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट

‘कुली’ में रजनीकांत, नागार्जुन, और आमिर खान के अलावा उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज, सौबिन शाहिर, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर, मोनिशा ब्लेसी और काली वेंकट जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में होंगे. फिल्म का निर्माण कलानिधि मारन की सन पिक्चर्स ने किया है और इसे 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. खास बात यह है कि यह फिल्म ‘वॉर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेगी.

यह भी पढ़े: Son of Sardaar 2 में संजय दत्त को रिप्लेस करने पर रवि किशन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं तनाव में था…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel