Coolie Box Office Collection Day 5: सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म ‘कुली’ ने स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर धमाकेदार शुरुआत की थी. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह बिग-बजट एक्शन ड्रामा 14 अगस्त 2025 को रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही है.
फिल्म का सामना सीधे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ से हुआ, लेकिन शुरुआती दिनों में रजनीकांत की फिल्म ने बढ़त हासिल कर ली. अब पांचवें दिन की कमाई सामने आ चुकी है. ऐसे में आइए बताते हैं कुली का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.
‘कुली’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5
sacnilk की शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार, पांचवें दिन फिल्म ने 0.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके बाद फिल्म का नेट कलेक्शन 193.28 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, डे वाइज कलेक्शन की बात करें तो:
- Day 1: ₹65 करोड़
- Day 2: ₹54.75 करोड़
- Day 3: ₹38.6 करोड़
- Day 4: ₹34 करोड़
- Day 5: ₹0.3 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
कुल नेट कलेक्शन: ₹193.28 करोड़
पिछले आंकड़ों से साफ है कि फिल्म अगर इसी रफ्तार से आगे बढ़ी तो आह पांचवें दिन ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.
कुली वर्ल्डवाइड कलेक्शन
375 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 3 दिनों में वर्ल्डवाइड ₹320 करोड़ की कमाई कर ली थी. चौथे दिन का कलेक्शन जोड़ने के बाद, फिल्म अपने बजट का लगभग 90% रिकवर कर चुकी है.
स्टार कास्ट और फिल्म की खासियत
‘कुली’ में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं, जबकि नागार्जुन खलनायक के रोल में नजर आए हैं. फिल्म में श्रुति हासन, उपेंद्र और सौबिन शाहिर भी अहम किरदार निभा रहे हैं. साथ ही आमिर खान का कैमियो भी फिल्म की बड़ी हाइलाइट है.
कुली वर्सेज वॉर 2
14 अगस्त को एक साथ रिलीज हुईं ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
- कुली (5 दिन): ₹193.28 करोड़
- वॉर 2 (5 दिन): ₹173.94 करोड़
हालांकि दोनों फिल्मों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन फिलहाल रजनीकांत की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी आगे है.

