21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Citadel Honey Bunny Review: वीकेंड पर कुछ नया देखने का सोच रहे है, तो देखने से पहले जानिए कितना है शो की कहानी में दम 

सिटाडेल के नए इंडियन वर्जन हनी बन्नी में हनी-बनी की रोमांचक कहानी है. लेकिन क्या इसमें दम है? जानें शो के अच्छे-बुरे पहलू.

Citadel Honey Bunny Review: अगर आप वीकेंड पर कुछ नया और धमाकेदार देखने का सोच रहे हैं, तो सिटाडेल का नया इंडियन वर्जन हनी बन्नी जरूर आपके दिमाग में आया होगा. लेकिन सवाल ये है कि क्या वाकई ये शो आपकी उम्मीदों पर खरा उतर सकता है या नहीं.

क्या है हनी बन्नी का कॉन्सेप्ट?

इस शो में बॉलीवुड का 90’s वाला फ्लेवर लाने की कोशिश की गई है. शो में दो स्ट्रगलिंग आर्टिस्ट हनी और बनी की कहानी दिखाई गई है, जो अपने करियर में स्ट्रगल कर रहे होते हैं. लेकिन ये शो सिर्फ एक्टिंग और स्ट्रगल तक सीमित नहीं है, असली ट्विस्ट तब आता है जब हनी और बनी की सीक्रेट एजेंट वाली साइड सामने आती है.

Citadel Honey Bunny Review
Citadel: honey bunny

क्या ये सिटाडेल देखने के लिए प्रियंका चोपड़ा वाला सीरीज देखना जरूरी है?

बिलकुल नहीं! हनी बन्नी की कहानी बिल्कुल अलग है और इसे समझने के लिए आपको प्रियंका वाला सिटाडेल देखने की जरूरत नहीं है. ये एक नई कहानी है जिसमें 6 एपिसोड्स हैं, और हर एपिसोड में एक नया ट्विस्ट है.

एक्शन या सिर्फ बातें?

शो में ज्यादातर बातें ही हैं और असली एक्शन लास्ट एपिसोड में आता है. तो अगर आप पूरे शो में एक्शन की उम्मीद कर रहे हैं, तो हो सकता है कि आप थोड़ा निराश हो जाएं. लेकिन जो एक्शन सीक्वेंस हैं, वो स्टाइलिश हैं और देखने में मजा आता है.

क्या कहानी में है दम?

कहानी में नए और पुराने एलिमेंट्स का मिक्स है, लेकिन सस्पेंस की थोड़ी कमी है. सिटाडेल का ये वर्जन थोड़ा प्रेडिक्टेबल लगता है, लेकिन जो प्रेजेंटेशन है, वो जबरदस्त है. अगर आप फुल-ऑन एंटरटेनमेंट चाहते हैं और सिर्फ टाइम पास करना चाहते हैं, तो ये शो आपके लिए है.

कौन लोग इस शो को एंजॉय करेंगे?

अगर आप स्टाइलिश एक्शन, बैकग्राउंड म्यूजिक और नो-नॉनसेंस प्रेजेंटेशन पसंद करते हैं, तो ये शो आपके लिए सही रहेगा. हनी और बनी की केमिस्ट्री और स्टाइलिश प्रेजेंटेशन शो में एंटरटेनमेंट बनाए रखता है. बस सस्पेंस की कमी को नजरअंदाज करना पड़ेगा.

Also read:OTT Adda: Netflix पर आज ही देखें ये 5 फिल्में, लास्ट तक थमी रहेगी सांसें

Also read:OTT Adda: अगर त्यौहार पर सता रही है घर वालों की याद, तो आज ही देखें ये 5 फिल्में 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें