13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CID में ACP प्रद्युम्न को रिप्लेस करने पर ट्रोल होने के बाद शो छोड़ेंगे पार्थ समथान? बोले- इससे रिलेट नहीं…

CID में अब ACP प्रद्युम्न का किरदार निभाने वाले शिवाजी सातम का ट्रैक समाप्त हो चूका है, जिसके बाद शो में नए एसीपी के रूप में टीवी एक्टर पार्थ समथान की एंट्री हुई है. हालांकि, निर्माताओं के इस फैसले से दर्शक काफी निराश हैं और सोशल मीडिया पर लगातार पार्थ को ट्रोल क्र रहे हैं. इसपर अब फाइनली पार्थ ने चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा है.

CID में ACP प्रद्युम्न का ट्रैक एक बॉम्ब ब्लास्ट के बाद खत्म हो जायेगा. अब उनकी जगह ‘कैसी ये यारियां’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे सीरियल्स के लिए मशहूर टीवी एक्टर पार्थ समथान ले रहे हैं. वह शो में एसीपी आयुष्मान का किरदार निभाते नजर आएंगे.

सोनी टीवी ने हाल ही में ACP प्रद्युम्न का रोल करने वाली शिवजी सातम की एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात का आधिकारिक ऐलान किया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फुट पड़ा है. वह नए एसीपी को एक्सेप्ट ही नहीं कर पा रहे हैं. इस बीच पार्थ समथान का एक चौंकाने वाल बयान सामने आ रहा है, जिसके मुताबिक पार्थ ने पहले शो का ऑफर ठुकरा दिया था.

शो करने से हिचकिचा रहे थे पार्थ

पार्थ समथान ने टेलीचक्कर से बात करते हुए बताया कि वह इस शो को पहले करना ही नहीं चाह रहे थे. हालंकि, बाद में मेकर्स के समझाने पर उन्होंने हामी भर दी. एक्टर ने कहा, मुझे कुछ समय पहले ही CID के एसीपी का रोल ऑफर किया गया था. पहली बार तो मैंने ये किरदार निभाने से ही इनकार कर दिया था. पहली बार मैं इस किरदार से रिलेट ही नहीं कर पाया. मुझे लगा कि ये किरदार मेरे लिए लिखा ही नहीं गया है. मैं सोच रहा था कि ये कैसा किरदार है. जिसके बाद शो के मेकर्स ने मुझे समझाया कि एसीपी प्रद्युम्न का रोल क्या है. मेकर्स के कहने के बाद मैंने एसीपी प्रद्युम्न बनने के लिए हामी भरी है. मेकर्स के साथ बात करने के बाद मेरी अपने किरदार को लेकर सोच ही बदल गई.

ट्रोलर्स को दिया जवाब

पार्थ समथान ने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं टीवी पर वापसी करने के लिए सही अवसर का इंतजार कर रहा हूं. मुझे कुछ अच्छी स्क्रिप्ट ऑफर भी हुई. लेकिन सब के सब एक जैसी थी. रोमांटिक टाइप. जब मुझे सीआईडी ऑफर हुआ तो मैंने इस चुनौती को एक्सेप्ट किया.’ पार्थ की बात से यह बात तो साफ़ यह कि ट्रोलर्स की बातों का उनपर कोई असर नहीं पड़ा है और वह शो में अपने किरदार के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

यह भी पढ़े: Parth Samthaan Net Worth: CID में एसीपी प्रद्युम्न को रिप्लेस करने वाले पार्थ समथान की करोड़ों में नेट वर्थ, जी रहे लग्जरी लाइफ

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel