18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Border 2: इस दिन थियेटर्स में रिलीज होगी बॉर्डर 2, सैनिक बन सनी देओल की गुंजेगी दहाड़

Border 2: सनी देओल की बॉर्डर 2 की रिलीज का हर कोई इंतजार कर रहा है. जहां वरुण धवण भी इस वॉर मूवी का हिस्सा होंगे. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी.दत्ता और निधि दत्ता की ओर से निर्मित यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी.

Border 2: गदर 2 की ग्रैंड सक्सेस के बाद सनी देओल सातवें आसमान पर हैं. अब एक्टर फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बिजी सितारों में से एक हैं और उनकी झोली में कई फिल्में है. जिसमें बॉर्डर 2 शामिल है. 1997 में बॉर्डर ने जादू बिखेर दिया था. सनी देओल, सुनील शेट्टी स्टारर वॉर फिल्म देशभक्ति से भरपूर था और इसने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. सालों बाद, जेपी दत्ता बॉर्डर 2 के साथ वापस आ रहे हैं. मेजर कुलदीप के रूप में सनी देओल की वापसी के साथ सीक्वल की अनाउंसमेंट की गई है.

सनी देओल के साथ वरुण धवण हुए शामिल

अब वरुण धवन बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ ‘फौजी’ के रूप में शामिल हुए. बीते दिनों मेकर्स ने वॉर फिल्म का धमाकेदार टीजर शेयर किया, वीडियो में, जिसमें सोनू निगम का पॉपुलर बॉर्डर गाना संदेशे आते हैं का एक लाइन बजता है… ऐ गुजरने वाली हवा तू सुन. बाद में एक वॉयसओवर सुनाई देता है, “दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोलकर टकराता हूं… जब धरती मां बुलाती है सब छोड़ के आता हूं… हिंदुस्तान का फौजी हूं मैं.”

बॉर्डर 2 के बारे में

बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह की ओर से किया जाएगा, जिन्होंने पहले 2019 में अक्षय कुमार स्टारर केसरी को भी डायरेक्ट किया था. बॉर्डर 2 जे.पी. दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर का सीक्वल है, जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में थे. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी.दत्ता और निधि दत्ता की ओर से निर्मित यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी.

क्या होगी बॉर्डर 2 की कहानी

जेपी दत्ता ने बॉर्डर की कहानी पर बात करते हुए खुलासा किया कि सीक्वल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लड़ी गई अन्य लड़ाइयों पर केंद्रित होगा. फिल्म निर्माता ने इस बात पर जोर दिया कि सशस्त्र बलों की बहादुरी और वीरता की कहानियां हमेशा प्रासंगिक रहेंगी क्योंकि हर कोई देश से प्यार करता है. उन्होंने आगे बताया कि बॉर्डर की सफलता इसलिए थी, क्योंकि यह वीरता की कहानी थी. उन्होंने आगे कहा, “हमारे सशस्त्र बल अपने हर काम में इतने प्रेरणादायक हैं कि अगर भावनाओं को पकड़ लिया जाए और सही तरीके से चित्रित किया जाए, तो यह लोगों के दिलों में जादू पैदा कर सकता है.

Capture 2
Border 2: इस दिन थियेटर्स में रिलीज होगी बॉर्डर 2, सैनिक बन सनी देओल की गुंजेगी दहाड़ 2

Read Also- Border 2: निधि दत्ता ने रिवील कर दी सनी देओल की फिल्म की कहानी, कहा- ये गदर 2 की तरह की ब्लॉकबस्टर…

Read Also- Border 2 में सनी देओल के बाद इस एक्टर की हुई एंट्री, धांसू टीजर शेयर कर बोले- धरती मां जब बुलाती है…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें