15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Zarine Khan Death: संजय खान की पत्नी जरीन खान का 81 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

Zarine Khan Death: बॉलीवुड अभिनेता संजय खान की पत्नी और जायेद-सुसैन खान की मां जरीन खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहीं जरीन खान ने मुंबई स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. जरीन खान की निधन की खबर सुन सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

Zarine Khan Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर संजय खान की पत्नी जरीन खान का निधन हो गया है. 81 साल की उम्र में वह बीते कुछ समय से बीमार चल रही थी और गुरुवार, 6 नवंबर को मुंबई स्थित अपने घर पर उन्होंने आखिरी सांस ली. जरीन खान, सुसैन खान और जायेद खान की मां थी. उनके निधन की खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. परिवार की ओर से कहा गया है कि इस मुश्किल घड़ी में उन्हें थोड़ी प्राइवेसी दी जाए. 

शादी से पहले बॉलीवुड में किया था काम

बता दें, जरीन खान ने शादी से पहले बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. उन्होंने ‘तेरे घर के सामने’ और ‘एक फूल दो माली’ जैसी फिल्मों में नजर आकर दर्शकों का दिल जीता था. भले ही उनका फिल्मी करियर लंबा नहीं चला, लेकिन उनकी सादगी और खूबसूरती ने उस दौर के लोगों पर गहरी छाप छोड़ी थी. जरीन और संजय खान की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी से कम नहीं थी. दोनों की पहली मुलाकात एक बस स्टॉप पर हुई थी. वहीं से उनकी दोस्ती हुई और बाद में साल 1966 में दोनों ने शादी कर ली. 

सुसैन और जायेद हुए भावुक

जरीन खान का अपने बच्चों की जिंदगी में बहुत बड़ा योगदान रहा. कुछ महीनों पहले जायेद खान ने अपनी मां के लिए लिखा था, “मां का आशीर्वाद मिले बिना जिंदगी में कुछ हासिल नहीं किया जा सकता. उनका प्यार मेरी ताकत है.” वहीं सुसैन खान ने भी अपनी मां के जन्मदिन पर लिखा था, “मेरी मां ने मेरे दिल, मेरे दिमाग और मेरे हौसले को गढ़ा है. मैं बहुत गर्व महसूस करती हूं कि मैं उनकी बेटी हूं.” जरीन खान को उनके परिवार के अलावा बॉलीवुड के कई लोग उनकी नम्रता, गरिमा और सादगी के लिए याद करते हैं. 

ये भी पढ़ें: OTT Release This Week 4-7 November 2025: महारानी 4 से बैड गर्ल तक, नवंबर के पहले हफ्ते ओटीटी पर मचेगा धमाल, रिलीज होंगी ये 12 फिल्में-सीरीज

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: प्रणित मोरे की सस्पेंस भरी एंट्री से घर में मचा तहलका, फरहाना भट्ट को लगा जोरदार झटका

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel