War 2 Release Date: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ को रिलीज डेट मिल गई है. इस फिल्म का इंतजार दर्शक लंबे वक्त से कर रहे हैं. फिल्म का पहला भाग 2019 में रिलीज हुआ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. इसमें ऋतिक रोशन लीड रोल में थे. ऐसे में अब ‘वॉर’ के सीक्वल को बड़े पर्दे पर देखने के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी. आइए बताते हैं रिलीज डेट.
कब रिलीज होगी ‘वॉर 2’?
‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर भी दमदार भूमिका में नर आएंगे. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स ने अब इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है, जिसके अनुसार यह एक्शन-ड्रामा फिल्म 14 अगस्त 2025 को यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
यश राज फिल्म्स ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘कहना होगा, आपने इसे शानदार तरीके से सेट कर दिया है, इससे पहले कि हम ‘वॉर 2′ की मार्केटिंग शुरू करें. 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में तबाही मचेगी.’
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
‘वॉर 2’ स्टार कास्ट
‘वॉर 2’ के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी संभाल रहे हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा जूनियर एनटीआर और कियारा अडवाणी लीड रोल में हैं. मालूम हो कि ‘वॉर 2’ यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के बैनर तले बन रही 6वीं फिल्म है. इससे पहले भी इस बैनर के तले ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘टाइगर 3’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी फिल्में बन चुकी हैं.
रजनीकांत की ‘कुली’ से होगा क्लैश?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वॉर 2 का क्लैश रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ से होने वाला है. हालांकि, इसपर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. बताया यह भी जा रहा है कि क्लैश से बचने के लिए ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ के मेकर्स ने आपस में समझौता करने का फैसला लिया है.