31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Vikas Dubey Encounter : नाना की ‘अब तक 56’ से लेकर जॉन की ‘बाटला हाउस’ तक, एनकाउंटर पर बेस्‍ड ये चर्चित फिल्‍में

vikas dubey encounter 7 bollywood best movies which based on gangster life : कुख्यात अपराधी और कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी विकास दुबे शुक्रवार सुबह कानपुर के भौती इलाके में एनकाउंटर में मारा गया. एसटीएफ टीम की गाड़ी विकास दुबे को लेकर कानपुर ले जा रही थी. इस दौरान गाड़ी पलट गई. मौके का फायदा उठाकर उसने पुलिस के एक जवान की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की.

vikas dubey encounter, 7 bollywood movies : कुख्यात अपराधी और कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी विकास दुबे शुक्रवार सुबह कानपुर के भौती इलाके में एनकाउंटर में मारा गया. एसटीएफ टीम की गाड़ी विकास दुबे को लेकर कानपुर ले जा रही थी. इस दौरान गाड़ी पलट गई. मौके का फायदा उठाकर उसने पुलिस के एक जवान की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया. एक नजर बॉलीवुड की उन फिल्‍मों के बारे में जो एनकाउंटर और गैंगस्‍टर के जीवन पर आधारित है.

अब तक छप्‍पन (Ab Tak Chappan)

साल 2004 की नाना पाटेकर स्टारर बॉलीवुड की चर्चित फिल्म है जो एनकाउंटर और एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट पर आधारित है. वास्‍तव में 100 में से 99 बार जब एनकाउंटर बेस्‍ड फिल्मों के बारे में बात होती है तो इस फिल्‍म का जिक्र सबसे पहले होता है. फिल्म मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक के जीवन पर आधारित है.

शूटआउट एट लोखंडवाला (Shootout At Lokhandwala)

अपूर्व लाखिया ने 1991 में हुई मुंबई पुलिस के कुख्यात लोखंडवाला शूटआउट पर काल्पनिक रूप से फिल्‍म बनाने का फैसला किया. फिल्म में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अमिताभ बच्चन और विवेक ओबेरॉय ने अभिनय किया. विवेक ओबेरॉय इस फिल्‍म के लिए सबसे ज्यादा याद किए जाते हैं. उन्‍होंने खूंखार गैंगस्टर माया डोलस के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था.

बाटला हाउस (Batla House)

दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित य‍ह फिल्‍म जॉन अब्राहम की चर्चित फिल्‍मों में से एक है. एनकाउंटर 19 सितंबर 2008 को हुआ था जिसमें दो संदिग्ध आतंकियों की मुठभेड़ हुई. इस फिल्म में जॉन के साथ मृणाल ठाकुर नजर आईं थीं.

Also Read: Vikas Dubey Encounter : विकास दुबे हुआ ढेर, तो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे रोहित शेट्टी, यूजर्स बोले- अब बनेगा सिंघम 4

शूटआउट एट वडाला (Shootout At Wadala)

संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म मई 2013 में रिलीज़ हुई थी. डोंगरी टू दुबई की किताब पर आधारित इस फिल्म में पहली बार मुंबई पुलिस के रिकॉर्ड पर हुई मुठभेड़ की घटनाओं का जिक्र है – एक 11 जनवरी 1982 को गैंगस्टर मान्या सुर्वे. जॉन अब्राहम ने फिल्म में गैंगस्टर का किरदार निभाया था, जबकि अनिल कपूर ने पुलिस वाले का किरदार निभाया था, जो अपने सीनियर के कहने पर उसे गोली मार देता है.

रिस्‍क (Risk)

फिल्‍म का टाइटल स्पष्ट रूप से ‘जोखिम’ को दर्शाता है जिसे निर्देशक ने रणदीप हुड्डा और विनोद खन्ना दोनों को एक फिल्म में लिया था. साल 2007 की यह फिल्म एक भारी सुरक्षा वाली जेल में रिस्‍क भरे एनकाउंटर के साथ समाप्त होती है.

शागिर्द (Shagird)

साल 2011 में तिग्मांशु धूलिया ने ‘शागिर्द’ के साथ मुठभेड़ वाली फिल्‍म के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया. नाना पाटेकर ने फिल्‍म में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ऑफिसर हनुमंत सिंह का किरदार निभाया है. हनुमंत सिंह की टक्कर गैंगस्टर बंटी भैया से होती है. फिल्म में गैंगस्टर बंटी भैया और राजमणि सिंह का एनकाउंटर दिखाया गया है.

वास्तव (Vaastav)

संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म ‘वास्तव’ भी बेहतरीन गैंगस्टर फिल्म रही है. माना जाता है कि यह फिल्म मुंबई के अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर छोटा राजन के जीवन पर आधारित है. फिल्म में संजय दत्त के अपोजिट फिल्‍म में नम्रता शिरोडकर थीं. फिल्म के डायलॉग्स भी सुपरहिट साबित हुए थे.

एनकाउंटर : द किलिंग (Encounter: The Killing)

इस फिल्‍म में नसीरुद्दीन शाह ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्म एक पुलिस इंस्पेक्टर (नसीरुद्दीन शाह) के इर्द-गिर्द घूमती है जिसने लालिया (राहुल मेहेंदले) को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया था.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें