25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kerala Story: राम गोपाल वर्मा ने खोल दी फिल्म की सच्चाई, बोले- रहस्यमय कोहरे की तरह…

द केरल स्टोरी काफी विवादों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म को लेकर अब राम गोपाल वर्मा ने बात की है. उन्होंने कहा, फिल्म से सीखना मुश्किल है क्योंकि झूठ की नकल करना आसान है लेकिन सच की नकल करना बहुत मुश्किल है.

सुदीप्तो सेन की ओर से निर्देशित द केरल स्टोरी भारी विवादों के बीच भी सिनेमाघरों में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. मूवी ने द कश्मीर फाइल्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार है. द केरल स्टोरी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर उभरी है. अब फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने फिल्म की जमकर तारीफ की. उन्होंने फिल्म की सफलता पर “बॉलीवुड की मौत जैसी चुप्पी” पर सवाल उठाया.

राम गोपाल वर्मा ने द करेल स्टोरी को लेकर कही ये बात

राम गोपाल वर्मा ने लिखा, “हम दूसरों से और खुद से झूठ बोलने में इतने सहज हैं कि जब कोई आगे बढ़कर सच दिखाता है, तो हम चौंक जाते हैं. द केरल स्टोरी की बिखरती सफलता पर बॉलीवुड की मौत जैसी खामोशी है”. एक दूसरे ट्वीट में लिखा, ”#KeralaStory एक ख़ूबसूरत भूतिया आईने की तरह है, जो मुख्य धारा बॉलीवुड के मृत चेहरे को उनकी पूरी कुरूपता में दिखा रही है”.


झूठ की नकल करना आसान, लेकिन सच की नकल करना मुश्किल

उन्होंने एक नए पोस्ट में लिखा, ”#KeralaStory बॉलीवुड के हर स्टोरी डिस्कशन रूम और हर कॉर्पोरेट घराने में हमेशा के लिए एक रहस्यमयी कोहरे की तरह छा जाएगी”. एक और ट्वीट में लिखा, ”#KeralaStory से सीखना मुश्किल है क्योंकि झूठ की नकल करना आसान है, लेकिन सच की नकल करना बहुत मुश्किल”. बता दें कि राम गोपाल वर्मा अकेले नहीं हैं, जो फिल्म के समर्थन में सामने आए हैं. इससे पहले, कुछ अन्य हस्तियों ने भी केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वालों की आलोचना की थी. उनमें से अनुभवी अभिनेता शबाना आज़मी थीं, जिन्होंने कहा कि जो लोग द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध चाहते हैं, वे “उतने ही गलत हैं” जो आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा पर प्रतिबंध लगाना चाहते थे. कंगना रनौत भी उनकी बात से सहमत थीं.


Also Read: The Kerala Story में विलेन बनीं सोनिया बलानी ने फिल्म की सक्सेस पर तोड़ी चुप्पी, बोली- खुशी के साथ दुखी भी..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें