Thamma Box Office Collection Day 17: हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है. पहली बार आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना ने साथ में काम किया है और उनकी केमेस्ट्री शानदार है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल का भी अहम किरदार है. मूवी को एक दीवाने की दीवानियत से जबरदस्त क्लैश मिला. हालांकि बॉक्स ऑफिस की रेस में थामा आगे निकल गई. 17वें दिन का कलेक्शन रिपोर्ट आपको बताते हैं. साथ ही डे वाइज कमाई की भी जानकारी देते हैं.
17वें दिन थामा की रफ्तार हुई स्लो
Sacnilk.com के अनुसार, थामा ने 17वें दिन भारत में करीब 0.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये सुबह 9 बजे के नंबर्स है औस शाम तक कमाई बढ़ेगी. टोटल कमाई मूवी की 125.97 करोड़ रुपये है. फिल्म का अगला टारगेट सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मूवी सिकंदर और स्त्री है. स्त्री का भारत में 129.83 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन है. इसके अलावा थामा की नजर सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर पर भी है, जिसका भारत में 129.55 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन है.
थामा के 17 दिन का क्या है डे वाइज कलेक्शन?
- Thamma Collection Day 1- 24 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 2- 18.6 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 3- 13 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 4- 10 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 5- 13.1 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 6- 12.6 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 7- 4.25 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 8- 0.26 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 9- 3.35 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 10- 3.4 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 11- 3 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 12- 4.4 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 13- 4.5 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 14- 1.5 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 15- 2.25 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 16- 1.9 करोड़ रुपये
- Thamma Collection Day 17- 0.02 करोड़ रुपये
Total Collection- 125.97 करोड़ रुपये

