Swara Bhaskar Net Worth: ‘रांझणा’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का जन्मदिन कल यानी 9 अप्रैल को है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में फिल्म ‘माधोलाल कीप वॉकिंग’ से की थी. स्वरा अपनी दमदार अभिनय और बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. फिल्मों में उनके प्रभावशाली किरदारों से लेकर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेझिझक राय रखने तक स्वरा हमेशा सुर्खियों में रही हैं. अपनी बात खुलकर रखने वाली स्वरा ने न सिर्फ फिल्मों में काम किया है, बल्कि कई विज्ञापनों में भी नजर आई हैं, जिससे उन्होंने करोड़ों की कमाई की है. आइए जानते हैं कि उनकी कुल संपत्ति कितनी है
कितने करोड़ की मालकिन हैं स्वरा भास्कर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक फिल्म के लिए 3 – 5 करोड़ रुपए चार्ज करने वाली स्वरा भास्कर की नेट वर्थ लगभग 22 करोड़ की है. हलांकि भास्कर की इनकम का जरिया सिर्फ फिल्म्स ही नहीं एड भी है. एक्ट्रेस कई लोकप्रिय ब्रांड्स जैसे तनिष्क, फार्च्यून आयल, स्प्राइट के एड का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस 40 लाख रुपए की गोल्ड ओन करती है.
लग्जरी चीजों की शौकीन हैं स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर का मुंबई के अंधेरी और वर्सोवा जैसे पॉश इलाकों में एक 3 बीएचके का शानदार फ्लैट है, जिसकी मार्केट वैल्यू लगभग 2.4 करोड़ रुपये है. अपने इस फ्लैट में उन्होंने एक छोटी सी लाइब्रेरी भी बनवाई है, जो उनके पढ़ने के शौक को दर्शाती है. इसके अलावा स्वरा के पास एक बीएमडब्ल्यू X1 कार भी है, जिसकी कीमत करीब 47.90 लाख रुपये है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने मुंबई स्थित फ्लैट का रेनोवेशन भी करवाया है, जिसे पूरा होने में लगभग 3 साल का वक्त लगा.
कौन हैं स्वरा भास्कर के पति?
साल 2023 में 16 फरवरी को स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद के साथ शादी की थी. उसी साल, 23 सितंबर को उन्होंने अपनी बेटी राबिया को जन्म दिया. बता दें कि फहाद एक भारतीय छात्र नेता और पॉलिटिशियन हैं. वह नेशनल कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं.
यहां पढ़ें- Laughter Chefs 2: निया शर्मा के बाद अब टीवी की इस हसीना की शो में हुई एंट्री, मन्नारा चोपड़ा ने कहा अलविदा