ePaper

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Worldwide Collection: दुनियाभर में वरुण-जान्हवी की फिल्म ने की सुस्त कमाई, फिर भी तोड़े 2 रिकॉर्ड, अगला टारगेट अजय देवगन

7 Oct, 2025 7:10 am
विज्ञापन
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Worldwide Collection

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, फोटो- इंस्टाग्राम

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Worldwide Collection: वरुण धवन और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी ने देवा, मां और द डिप्लोमेट जैसी फिल्मों के लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब इसका अगला टारगेट अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' है. आइए वर्ल्डवाइड रिपोर्ट कार्ड जानते हैं.

विज्ञापन

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Worldwide Collection: वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल स्टारर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की सीधी टक्कर ऋषभ शेट्टी की कांतारा: चैप्टर 1 से हुई, जिसका असर इसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर साफ दिखाई दिया. भारत के अलावा वर्ल्डवाइड भी फिल्म का प्रदर्शन धीमा नजर आ रहा है. ऐसे में आइए बताते हैं बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में चौथे दिन 7.75 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल नेट कलेक्शन 30 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. वहीं, दुनियाभर में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 42.00 करोड़ रुपये रहा.

हालांकि, फिल्म की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक मजबूत नहीं रही, लेकिन इसके बावजूद यह कुछ रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही.

इन फिल्मों के टूटे वर्ल्डवाइड लाइफटाइम रिकॉर्ड

कछुए की चाल चलने के बावजूद सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में कुछ फिल्मों के लाइफटाइम आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है, जिनमें शामिल हैं—

  • देवा (34.37 करोड़)
  • मां (36.27 करोड़)
  • द डिप्लोमेट (38.97 करोड़)

अब फिल्म का अगला टारगेट अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 (47.03 करोड़) के आंकड़े को पार करना है.

फिल्म की कहानी क्या है?

यह रोमांटिक-कॉमेडी कहानी दो एक्स-लवर्स की है, जो अपने पुराने पार्टनर्स की शादी तोड़ने के लिए साथ आते हैं. लेकिन जब वे अपना मिशन पूरा कर लेते हैं, तो उन्हें एहसास होता है कि वे एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. वरुण और जान्हवी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने पसंद किया, जबकि फिल्म का पनवाड़ी गाना काफी पॉपुलर हुआ, जिसमें खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है.

यह भी पढ़े: Kantara Chapter 1 vs Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office: कौन पास और कौन फेल? बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में खुले पत्ते

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें