कोरोना वायरस की जंग से पूरा देश लड़ रहा है. इसे फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में बॉलीवुड सितारे अपने-अपने घरों में बंद है और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़े हुए हैं. आये दिन ये सेलेब्स अपने वीडियोज या पोस्ट शेयर करते रहते है. इस दौरान सनी लियोनी (Sunny Leone) लगातार अपने फैंस को इंटरटेन कर रही है. हाल ही में सनी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शॉर्ट ब्लैक ड्रेस और हाई हील्स में पोछा लगाती दिख रही हैं.
दरअसल, सनी का अब एक लेटेस्ट टिक टॉक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं. सनी वीडियो में शॉर्ट ब्लैक ड्रेस और हाई हील्स में पोछा लगाती दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, अगर उन्हें पोंछा लगाने को मजबूर किया गया तो वह इसे कुछ यूं करेंगी.
सनी के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे है. इस वीडियो पर कमेंट कर फैन्स सनी के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ ही घंटों में एक्ट्रेस के इस वीडियो को 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. एक फैन ने कमेंट किया, गुड जॉब. जबकि एक फैन ने लिखा, इस लुक में सनी तुम कमाल लग रही हो. जबकि बहुत सारे फैंस ने इस वीडियो को फनी बताया औऱ हंसने वाला इमोजी बनाया.
इससे पहले भी सनी ने अपने पति डैनियल वेबर के साथ एक प्रैंक किया था. वीडियो में आप देखेंगे कि सनी कैसे टेप की मदद से अपनी ऊंगली पीछे की ओर चिपकाती हैं और लाल रंग के वॉटर कलर को केले के एक पीस पर गिराती हैं. साथ ही अपनी ऊंगली पर भी डालती हैं.
इसके साथ ही वह हाथ में चाकू पकड़ती हैं और डरते हुए डैनियल को आवाज लगाती हैं. सनी की ऊंगली सच में कट गई है, यह देखकर डैनियल के होश उड़ जाते हैं और उन्हें समझ नहीं आता है कि वह अब क्या करें. इतने में सनी हंसने लगती हैं और डैनियल समझ जाते हैं कि यह एक प्रैंक है और ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
सनी इन दिनों तीन बच्चों - निशा, नूह और अशर के साथ सेल्फ आइसोलेशन पर हैं. हिंदुस्तान टाइम्स को दिये एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि, पहली बात मैं लॉकडाउन खुलने के बाद अपने बच्चों को स्कूल छोड़ना चाहती हूं और एक चैन की सांस लेना चाहती हूं. न केवल अपने लिए, बल्कि उनके लिए भी. मुझे लगता है कि वे वास्तव में स्कूल, अपने दोस्तों और संरचना को याद करते हैं. हमने उनसे वादा किया है कि यह तालाबंदी खत्म होते ही हम दुबई जाएंगे.