16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sourav Ganguly Biopic में राजकुमार राव दिखेंगे क्रिकेटर के अवतार में, बोले- ‘मेरे लिए बहुत बड़ी…’

Sourav Ganguly Biopic: इंडियन क्रिकेटर के दादा यानी सौरव गांगुली इन दिनों चर्चा में है. कुछ समय पहले उन्होंने अपनी बायोपिक की अनाउंसमेंट की थी, जिसे लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए थे. इसी बीच फैंस यह जानना चाहते थे कि दादा का किरदार किस एक्टर को मिलेगा? हालांकि अब इस बात का खुलासा हो गया है.

Sourav Ganguly Biopic: सौरव गांगुली क्रिकेट की दुनिया में सबसे अच्छे खिलाड़ी में से एक है. बीते कुछ समय से उनकी बायोपिक को लेकर काफी समय से बातें हो रही थी. कभी फिल्म बनने की खबर आती थी, तो कभी रुकने की. इसके अलावा दर्शकों का सबसे बड़ा सवाल ये था कि आखिर गांगुली का किरदार निभाएगा कौन? हालांकि अब सारी अटकलों पर विराम लग गया है, क्योंकि खुद राजकुमार राव ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वही इस बायोपिक में दादा की भूमिका निभाएंगे.

दादा के किरदार के लिए राजकुमार को हुई घबराहट 

NDTV को दिए गए इंटरव्यू में राजकुमार ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा, “अब जब दादा ने कह दिया है, तो मुझे भी इसे ऑफिशियल कर देना चाहिए. हां, मैं उनकी बायोपिक कर रहा हूं. सौरव गांगुली का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. इस रोल को लेकर मैं काफी घबराया हुआ हूं, लेकिन ये सफर काफी मजेदार होने वाला है.” राजकुमार इस किरदार में ढलने के लिए जी-जान से मेहनत कर रहे हैं. साथ ही उन्हें बंगाली भाषा भी सीखनी पड़ी, ताकि उनका किरदार सच लगे. यह उनके लिए यह थोड़ा आसान भी रहा क्योंकि उनकी पत्नी पत्रलेखा खुद बंगाली हैं और उन्होंने यह सीखने में उनकी मदद की है.

गांगुली ने पहले ही दी थी हिंट 

कुछ महीने पहले खुद सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक को लेकर हिंट दी थी कि राजकुमार राव ही उनका किरदार निभा रहे हैं. हालांकि तब डेट्स और शूटिंग को लेकर कुछ रुकावटें आ गई थी, जिससे प्रोजेक्ट थोड़ा अटक गया था. अब आखिरकार यह प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई है. इस बायोपिक में दादा के क्रिकेट करियर के साथ उनके व्यक्तिगत जीवन, संघर्ष और कप्तानी के दौर की अहम घटनाओं को भी पर्दे पर दिखाया जाएगा. यह फिल्म उन फैन्स के लिए खास होगी जो गांगुली को सिर्फ क्रिकेटर नहीं, एक लीडर की तरह मानते हैं.

ये भी पढ़ें: Akshay-Ajay Movie Clash: ‘तू त्रिशूल लेकर आ…’ कन्नापा और मां के क्लैश के बीच अजय देवगन और अक्षय कुमार ने किया दोस्ताना ट्वीट

ये भी पढ़ें: Sardaar Ji 3: दिलजीत दोसांझ के इस गलती ने फैंस को बनाया दुश्मन, सिंगर मीका सिंह ने सुनाई खरी-खोटी

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel