9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sonu Nigam: ‘जाति या धर्म के नाम पर नफरत…’, कर्नाटक कंट्रोवर्सी पर सोनू निगम की सफाई

Sonu Nigam पर एक कॉन्सर्ट के दौरान कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप है, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. अब इसपर सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक लिखित स्टेटमेंट जारी करते हुए सफाई दी है.

Sonu Nigam: मशहूर सिंगर सोनू निगम इस वक्त मुश्किलों में घिरे हुए हैं. सिंगर पर बेंगलुरू के एक कॉन्सर्ट में कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. अब इस मामले पर सोनू निगा ने सोशल मीडिया के जरिए एक लिखित बयान जारी करते हुए सफाई पेश की है. इस बयान में उन्होंने उन्होंने अपनी देशभक्ति और कन्नड़ समुदाय को लेकर खुलकर बात की है.

सोनू निगम ने कर्नाटक विवाद पर दी सफाई

सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘नमस्कार, मैंने भाषा, संस्कृति, संगीत, संगीतकारों, राज्य और लोगों को बहुत प्यार दिया है, न सिर्फ जब मैं कर्नाटक में था, बल्कि दुनिया में कहीं भी रहा हूं. वाकई में मैंने अपने कन्नड़ गीतों को हिंदी समेत दूसरी भाषाओं के गीतों से कहीं ज्यादा इज्जत दी है. सोशल मीडिया पर इसके सबूत के तौर पर सैकड़ों वीडियो हैं.’

‘मैं कोई युवा नहीं हूं…’

सिंगर ने आगे कहा, ‘मेरे पास कन्नड़ गीतों के घंटे से अधिक हैं जिन्हें मैं कर्नाटक में होने वाले हर म्यूजिक इवेंट के लिए तैयार करता हूं. हालांकि, मैं कोई युवा नहीं हूं जो किसी से अपमान सहूं मैं 51 साल का हूं, अपनी जिंदगी के दूसरे हिस्से में हूं और मुझे इस बात पर बुरा मानने का हक है कि मेरा बेटा जितना छोटा है, वो भाषा के नाम पर हजारों लोगों के सामने मुझे सीधे धमकाता है, वो भी कन्नड़ में, जो मेरे काम के मामले में मेरी दूसरी भाषा है. वो भी म्यूजिक इवेंट के मेरे पहले गीत के ठीक बाद!’

‘मुझे बेतहाशा धमकी देने पर…’

सोनू निगम ने अपने स्टेटमेंट में धमकाने वाले लड़कों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘उसने कुछ और लोगों को उकसाया. उनके अपने लोग शर्मिंदा थे और उन्हें चुप रहने के लिए कह रहे थे. मैंने उनसे बहुत विनम्रता और प्यार से कहा कि शो अभी शुरू ही हुआ है, ये मेरा पहला गाना है और मैं उन्हें निराश नहीं करूंगा, लेकिन उन्हें मुझे कॉन्सर्ट जारी रखने देना होगा जैसा कि मैंने प्लान किया है. हर कलाकार ने गानों की लिस्ट तैयार की है ताकि म्यूजिशियन और तकनीशियन तालमेल बिठा सकें. लेकिन वे हंगामा मचाने और मुझे बेतहाशा धमकी देने पर आमादा थे. मुझे बताओ कि इसमें कौन दोषी है?’

यह भी पढ़े: HIT 3 की ब्लॉकबस्टर सफलता पर निर्देशक ने तोड़ी चुप्पी, बोले- नानी को स्टार…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel