Rishabh Tandon Death: असरानी के निधन के बाद संगीत जगत में पसरा मातम, हार्ट अटैक आने से सिंगर ऋषभ टंडन का हुआ निधन

सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन का निधन
Rishabh Tandon Death: मशहूर सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन ने 22 अक्टूबर 2025 को दुनिया को अलविदा कह दिया. दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली में उनका निधन हो गया. दिवाली पर अपने परिवार से मिलने आए ऋषभ की अचानक मौत ने उनके परिवार और फैंस को झकझोर दिया है.
Rishabh Tandon Death: संगीत जगत से अभी एक दुखद खबर सामने आई है. मशहूर सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन का बुधवार यानी 22 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. ऋषभ मुंबई में अपनी पत्नी के साथ रहते थे, लेकिन अपने परिवार के साथ दिवाली का त्योहार मनाने के लिए दिल्ली गए थे. उनकी अचानक मौत से परिवार और फैंस सदमें में चले गए हैं. ऋषभ के परिवार ने सभी से प्राइवेसी की अपील की है और अंतिम संस्कार की तैयारी में लग गई है.
ऋषभ टंडन की आखिरी पोस्ट
ऋषभ की निजी जिंदगी कैसी थी?
ऋषभ ने अपने करियर में कई फिल्मों और डिजिटल प्रोजेक्ट्स में काम किया था. कभी-कभी वह अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते थे. एक्ट्रेस सारा खान के साथ उनका नाम खूब सुर्खियों में आया था. इतना ही नहीं, इंटरनेट पर दोनों की शादी की अफवाहें भी उड़ी थी. हालांकि, सारा ने इस बात को खारिज कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहे थे, लेकिन शादी नहीं हुई. इसके बाद ऋषभ ने रूस की ओलेसिया नेडोबेगोवा से शादी की थी.
उज्बेकिस्तान में ऋषभ को मिला प्यार
एक इंटरव्यू में ऋषभ ने बताया था कि उनकी मुलाकात अचानक हुई थी. ओलेसिया उनके डिजिटल सीरीज के लाइन प्रोड्यूसर के रूप में उज्बेकिस्तान में काम कर रही थी. जब वह उज्बेकिस्तान छोड़ रहे थे, तब उनकी मुलाकात ओलेसिया से हुई. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती, प्यार और शादी में बदल गई. ऋषभ टंडन ने अपनी गायकी और अभिनय के साथ अपने काम और अंदाज से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी. उनके जाने से इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों के बीच हलचल मच गई है. उनके परिवार और फैंस के लिए ये समय बेहद कठिन है.
ये भी पढ़ें: Thamma VS Ek Deewane Ki Deewaniyat: हॉरर या रोमांस, ओपनिंग डे पर किसने मारी बाजी? बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख लगेगा झटका
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




