21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deepika Padukone और रणवीर सिंह ने दिवाली पर शेयर की बेटी ‘दुआ’ की पहली झलक, मां-बेटी की ट्विनिंग फोटो ने खींचा फैंस का ध्यान

Deepika Padukone: इस दिवाली दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें दुआ की झलक देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के आते ही फैंस के बीच हलचल बढ़ गई है.

Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह ने इस दिवाली अपने फैंस को एक बहुत ही प्यारा तोहफा दिया है. दिवाली के शुभ अवसर पर उन्होंने अपनी बेटी दुआ की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है. इंस्टाग्राम पर तस्वीरें आते ही इंटरनेट पर धूम मच गई है. दुआ की मुस्कान और उसकी प्यारी सी झलक ने तस्वीरों को बहुत खास बना दिया है. फैंस इन तस्वीरों को देख बहुत खुश हो रहे है और कॉमेंट में प्यार लूटा रहे है.

तस्वीरों ने खींचा फैंस का ध्यान

दीपिका पादुकोण हमेशा अपनी सादगी से फैंस का दिल जीत लेती हैं, इस बार भी इस त्योहार में अपने लुक से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है. उन्होंने लाल रंग का खूबसूरत सब्यसाची आउटफिट पहना, जिसमें गोल्ड जरदोजी की कढ़ाई की गई थी. इस ट्रेडिशनल लुक में दीपिका बेहद रॉयल लग रही है. साथ ही दुआ भी लाल रंग प्यारी सी सूट पहने नजर आई, जिसमें वह बहुत ही प्यारी लग रही है. रणवीर सिंह भी हमेशा अपने डैशिंग और एनर्जेटिक लुक्स के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आइवरी कलर का टेक्सचर्ड कुर्ता पहना था, जो उन्हें परफेक्ट लुक दे रहा था. 

दीपिका और रणवीर की आने वाली फिल्में

दीपिका और रणवीर की यह दिवाली सिर्फ रोशनी और फैशन की नहीं, बल्कि इमोशन और नई शुरुआत की है. अपनी बेटी दुआ के साथ उनका यह पहला फैमिली पोर्ट्रेट फैंस के दिलों में बस गया है. वर्कफ्रंट की बात करें, तो दीपिका पादुकोण ने कुछ दिनों पहले ही शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग शुरू की है. साथ ही उनके पास कई फिल्में पाइपलाइन में है. वहीं रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है. 

ये भी पढ़ें: Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Worldwide Collection: वरुण धवन-जान्हवी कपूर की फिल्म 19वें दिन 100 करोड़ क्लब के करीब, तोड़े परम सुंदरी-बागी 4 जैसे रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: Thamma Box Office Records: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर तहलका, तोड़े अजय देवगन-सनी देओल समेत कई सुपरस्टार्स के रिकॉर्ड

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel