बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण इन-दिनों स्पेन में फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म का एक टीजर रिलीज कर इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई थी. वहीं दीपिका शूटिंग से समय निकालकर फैंस के लिए कई सारी तसवीरें शेयर करती रहती है. अब ‘पठान’ के सेट से शाहरुख खान की एक तस्वीर लीक हुई है.
शाहरुख खान की फोटोज वायरल
लीक हुई फोटोज में 56 साल के सुपरस्टार शाहरुख खान ऑलिव ग्रीन कार्गो पैंट में पोज देते दिखाई दे रहे हैं. धूप के चश्मे के साथ शाहरुख खान के शर्टलेस अवतार ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इस दौरान एक्टर के बाल लंबे दिखाई दे रहे हैं और वह अपने एब्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं. बैकग्राउंड की बात करे तो वह किसी घर के बाहर खड़े हैं. यह फोटो शाहरुख खान के फैन पेज ने शेयर किया है. वहीं फैंस को किंग खान की ये फोटोज ओम शांति ओम के दर्द-ए-डिस्को और मनवा लगे जैसे गानों की याद दिलाता है.
फैंस ने की तारीफ
आपको बता दें कि फिल्म पठान अगले साल जनवरी में रिलीज होने जा रही है. यशराज फिल्म्स ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की थी. सुपरस्टार की इस तस्वीर को देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ये देखों किंग खान है...56 साल की उम्र में इतना फिट कोई कैसे हो सकता है...उम्र एक नंबर है.... मेहनत करो और सब कुछ अच्छा होगा..एज ऑन रिवर्स गियर शाहरुख ट्रोलिंग एज लाइक किंग. वहीं दूसरे यूजर ने कहा, किंग खान की ये फिल्म धमाकेदार होगी..आपकी लुक कमाल की है.
क्या है फिल्म
फिल्म 'पठान' देशभक्ति पर आधारित एक एक्शन फिल्म है. जिसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं. ऐसा लगता है कि जॉन अब्राहम फिल्म के खलनायक हैं. वॉर मेकर सिद्धार्थ आनंद फिल्म बना रहे हैं. कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और शाहरुख खान ने एक साथ पठान के लिए स्पेन के लिए उड़ान भरी थी. ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों आएगी। इसे हिन्दी के साथ तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा.
Posted By Ashish Lata