22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samantha-Raj Wedding: क्या सामंथा रुथ प्रभु से दूसरी शादी पर राज की एक्स वाइफ को लगी मिर्ची? बोल पड़ीं- डेस्परेट लोग डेस्परेट चीजें करते हैं

Samantha-Raj Wedding: सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु की कथित दूसरी शादी की खबरों के बीच उनकी एक्स पत्नी श्यामली डे का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल हो गया. उन्होंने लिखा, “डेस्परेट लोग डेस्परेट चीजें करते हैं.” इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है.

Samantha-Raj Wedding: साउथ सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. सामंथा ने आज 1 दिसंबर को ‘द फैमिली मैन’ के निर्देशक राज निदिमोरु के साथ एक निजी समारोह में शादी रचा ली है. इस बात की जानकारी खुद सामंथा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है. दोनों के रिश्ते को लेकर लंबे समय से अफवाहें उड़ रही थीं, ऐसे में शादी की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है.

तमिलनाडु में हुई शादी

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह शादी तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित ईशा सेंटर के लिंग भैरवी मंदिर में पूरी तरह निजी तरीके से संपन्न हुई. केवल चुनिंदा परिवारजन और करीबी लोग ही इस कार्यक्रम का हिस्सा बने. सामंथा ने इस मौके पर लाल रंग की पारंपरिक साड़ी पहनी थी. उन्होंने शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा भी की हैं, जिन पर प्रशंसक लगातार प्यार और शुभकामनाएं भेज रहे हैं.

सामंथा की पहली शादी

सामंथा की पहली शादी अभिनेता नागा चैतन्य के साथ हुई थी, जो बाद में टूट गई. तलाक के बाद अभिनेत्री ने कई बार बताया था कि उन्होंने कठिन दौर का सामना किया, लेकिन फैंस लगातार उनके लिए खुशियों की वापसी की कामना करते रहे. ऐसे में उनकी नई शुरुआत को लेकर सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रिया खूब देखने को मिल रही है.

राज निदिमोरु की पहली पत्नी का पोस्ट

Image 15
Samantha-raj wedding: क्या सामंथा रुथ प्रभु से दूसरी शादी पर राज की एक्स वाइफ को लगी मिर्ची? बोल पड़ीं- डेस्परेट लोग डेस्परेट चीजें करते हैं 3

इस बीच, राज निदिमोरु की पहली पत्नी श्यामली डे का एक क्रिप्टिक इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चाओं को हवा दे रहा है. शादी की खबर सामने आने के कुछ ही समय बाद श्यामली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया जिसपर लिखा था- “Desperate people do desperate things”. उनके इस बयान को इंटरनेट पर कई लोग राज और सामंथा की शादी से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि, न तो श्यामली और न ही राज ने इस विषय पर कोई आधिकारिक टिप्पणी की है.

फिलहाल, सामंथा या राज की ओर से शादी को लेकर कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सोशल मीडिया उनकी शादी की तस्वीरों और चर्चाओं से भरा हुआ है.

यह भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Net Worth: सामंथा रुथ प्रभु या उनके पति राज निदिमोरु—अमीरी में कौन आगे? आंकड़ों से हुआ खुलासा

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel